Shahrukh Khan की बेटी Suhana khan की ये सिज़लिंग ड्रेस आपको जरूर आएंगी पसंद, हर लड़की करती हैं उनका स्टाइल कॉपी

21 साल की सुहाना खान (Suhana khan) अक्सर अपने शानदार स्टाइल स्टेटमेंट के लिए सुर्खियों में रहती हैं. तो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं सुहाना के कुछ सिज़लिंग और अमेजिंग लुक्स. इस फैशनेबल स्टार किड के ट्रेंडी लुक्स से आप भी हो सकती हैं इंस्पायर.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
21 साल की सुहाना खान (Suhana khan) अक्सर अपने शानदार स्टाइल स्टेटमेंट के लिए सुर्खियों में रहती हैं.

Suhana khan stylish look : सुहाना खान फिलहाल भले ही बॉलीवुड का हिस्सा नहीं है लेकिन अपने स्टाइल और लुक्स से वो फैशनिस्टा बनती जा रही हैं. खास बात ये है कि सुहाना जो कुछ भी पहनती है उसे कैरी करने में ज्यादा खर्च नहीं करना पड़ता. 21 साल की सुहाना खान अक्सर अपने शानदार स्टाइल स्टेटमेंट के लिए सुर्खियों में रहती हैं. तो आज हम आपको दिखाने जा रहे हैं बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान के कुछ सिज़लिंग और अमेजिंग लुक्स. इस फैशनेबल स्टार किड के ट्रेंडी लुक्स से आप भी हो सकती हैं इंस्पायर.

क्लासी एनिमल प्रिंट ड्रेस 

सुहाना खान सोशल मीडिया पर खूबसूरत एनिमल प्रिंट अटायर में अपनी कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. इन फोटोज में सुहाना ने डीप नेकलाइन वाली फिटेड एनिमल प्रिंट ड्रेस पहन रखी है. खुद को क्लासी लुक देने के लिए सुहाना ने ग्लॉसी लिप्स के साथ मिनिमल मेकअप ऑप्ट किया है. ओपन हेयर और बोल्ड आई मेकअप के साथ सुहाना ने अपने लुक को कॉम्प्लिमेंट किया.

सुहाना का सुपर कूल लुक

स्टार किड ब्लैक क्रॉप टॉप और डेनिम शॉर्ट्स के  ऊपर से ओपन शर्ट पहने हुए सिज़लिंग लुक में नज़र आ रही हैं. खुली हुई जुल्फें , लाइट मेकअप उनके इस ग्रेसफुल लुक को बढ़ाने का काम कर रहा है.अपने इस लुक को कॉम्प्लिमेंट करने के लिए सुहाना खान ने स्टाइलिश पर्स कैरी किया हुआ है. ये स्टाइलिश आउटफिट फ्रेंड्स के साथ आउटिंग पर जाने के लिए परफेक्ट है.

Advertisement

पेंसिल स्कर्ट विद क्रॉप टॉप

अपने इस लुक में सुहाना ने क्रॉप टॉप और पेंसिल स्कर्ट का स्लीवलेस बेज सेट पहना हुआ है. रेड फुटवेयर और स्टाइलिश नेकलेस और इयरिंग्स सुहाना के लुक को एन्हांस कर रही हैं. किसी भी पार्टी के लिए दीवा का ये सिज़लिंग लुक बेस्ट है.

Advertisement

सुहाना का सिज़लिंग आउटफिट

सुहाना खान इन लेटेस्ट तस्वीरों में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. सुहाना ने अपनी जींस के साथ स्लीवलेस ट्यूब टॉप टक किया हुआ है. इस तस्वीर में ये मिनी दीवा प्रोफेशनल मॉडल की तरह पोज देती हुई नजर आ रही हैं. 

Advertisement

बॉडी हैगिंग टॉप है सुहाना का फेवरेट

बॉडी हैगिंग टॉप और लेदर पैंट में सुहाना खान बेहद खूबसूरत लग रही हैं. बॉडी हगिंग ड्रेसेस सुहाना की फेवरेट हैं. अक्सर ये स्टार किड बॉडी हगिंग आउटफिट में नज़र आती हैं.

Featured Video Of The Day
Allu Arjun News: Telugu Superstar का सड़क से सदन तक विरोध