ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन का यह रामबाण नुस्खा बालों का झड़ना कर देगा एकदम बंद, काले, घने और लंबे होंगे Hair

shahnaz husain hair care tips ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन ने बालों को झड़ने से रोकने के लिए अपनाएंं यह रामबाण नुस्खा. बालों की हर समस्या कर देगा दूर.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
Tips for hair growth : ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन (Shahnaz Husain ) के इन टिप्स को आप कर सकते हैं फॉलो.

Shahnaz Hussain Hair Fall Home Remedy : आजकल हेयर फॉल( Hair fall) की समस्या आम हो चुकी है. बदलती लाइफ स्टाइल और पॉल्यूशन की वजह से ये समस्या बढ़ती जा रही है. हालांकि बालों की सही देखभाल ( Hair care ) से उन्हें हेल्दी रख कर इस समस्या से बचा जा सकता है. बालों ( Hair ) को हेल्दी रखने के लिए अपने बालों की जरूरत समझने के साथ-साथ सही पोषण का ध्यान रखना जरूरी है. अधूरी नींद और तनाव जैसे कारण भी बालों के झड़ने की वजह बन सकते हैं. इसके साथ ही बालों की देखभाल के लिए प्राकृतिक उपाय जैसे होममेड शैंपू का उपयोग, मसाज भी काम आ सकता है. बालों को हेल्दी रखने और टूटने से बचाने के लिए ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन (Shahnaz Husain ) के इन टिप्स को आप कर सकते हैं फॉलो.

खाली पेट कभी नहीं खानी चाहिए ये 5 चीजें, बिगड़ सकती है तबीयत और गड़बड़ा जाता है पाचन 
रात के समय इस एक तेल को चेहरे पर लगा लिया, तो अगले पूरे दिन चेहरा नजर आएगा चमकता हुआ 

बालों का झड़ना रोकने के लिए शहनाज हुसैन के घरेलू नुस्खे  (Shahnaz Hussain's home remedies to stop hair fall)

मसाज


बालों को हेल्दी रखने में मसाज बहुत काम का साबित हो सकता है. इसके लिए कोकोनट ऑयल सबसे अच्छा विकल्प है. ऑयल को हल्का सा गर्म कर बालों की जड़ों से लेकर अंतिम सिरे तक अच्छी तरह से लगाना चाहिए. कुछ समय तक लगा रहने के बाद हेयर वॉश करें. तेल को बहुत देर बालों में नहीं छोड़ना चाहिए. इससे बालों में रूसी की परेशानी कम हो सकती है.

होममेड शैंपू


होममेड शैंपू का उपयोग बालों को हेल्दी रखने में मदद कर सकता है.  होममेड शैंपू पाउडर तैयार करने के लिए आंवला, रीठा और शिकाकाई  का इस्तेमाल किया जा सकता है. इनके उपयोग से शैंपू के कारण बालों को कैमिकल्स से होने वाले खराब असर से बचा जा सकता है. 

Advertisement

 प्याज का रस


बालों को हेल्दी रखने में प्याज का रस बहुत काम आता है. सही तरीके से उपयोग से बालों के झड़ने की समस्या रुक सकती है. प्याज को पीस कर उसका रस निकाल लें और छान कर बालों और स्कैल्प पर लगाएं. कुछ समय बाद शैंपू कर लें. प्याज में पाया जाने वाला सल्फर बालों का झड़ने से कारगर तरीके से रोक लगा देगा.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

सानिया ने बताया कैसे शुरू हुआ फिल्म 'कटहल' की कहानी का सफर

Featured Video Of The Day
Saif Ali Khan Attack: Bangladesh भागने वाला था सैफ का हमलावर, रेल टिकट न मिलने से प्‍लान हुआ Fail
Topics mentioned in this article