Independence Day 2021 : आजादी का जश्‍न हो जाएगा डबल, जब दोस्‍तों को भेजेंगे देशभक्ति वाले संदेश

independence day 2021 : देश की आजादी का इस दिन सब मिलकर जश्न मनाते हैं और एक दूसरे को इस राष्ट्रीय पर्व पर आजादी के संदेश भेजते हैं. अगर आप भी कोई अच्छा संदेश तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके बताने जा रहे हैं आजादी के कुछ स्पेशल मैसेजेस.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Independence Day : आजादी के कुछ स्पेशल मैसेजेस जिन्हें आप 'हैप्पी इंडिपेंडेंस डे' के साथ लोगों को भेज सकते हैं.
नई दिल्‍ली:

75th independence day : इस इंडिपेंडेंस डे भारत अपनी आजादी के 74 साल पूरे कर रहा है. देश में आज़ादी के जश्न को मनाने की तैयारियां जोर शोर से चल रही है. हालांकि कोरोना की वजह से लगातार दूसरे साल भी देश भर में सामूहिक कार्यक्रम नहीं हो पाएंगे. देश को आजाद कराने में हमारे वीर सपूतों ने अपने प्राणों की आहुति दी थी. देश की आजादी का इस दिन सब मिलकर जश्न मनाते हैं और एक-दूसरे को इस राष्ट्रीय पर्व पर आजादी के संदेश भेजते हैं. अगर आप भी कोई अच्छा संदेश तलाश कर रहे हैं, तो हम आपके बताने जा रहे हैं आजादी के कुछ स्पेशल मैसेजेस जिन्हें आप 'हैप्पी इंडिपेंडेंस डे' के साथ लोगों को भेज सकते हैं. इस दिन आप कुछ अलग तरीके से भी अपने दोस्तों को सेंड कर सकते हैं इंडिपेंडेंस डे की बधाइयां.

सोशल मीडिया के जरिये भेजें स्‍वतंत्रता द‍िवस की बधाई

अगर आपके रिश्तेदार या दोस्त आपसे दूर हैा तो उन्हें आप सोशल मीडिया के जरिए आजादी के संदेश भेजे जा सकते हैं. ये हम सब जानते हैं कि सोशल मीडिया इन दिनों सबसे बढ़‍िया जर‍िया है अपनी बातों का इजहार करने का इसलिए आप व्हाट्सएप, टि्वटर, फेसबुक और एसएमएस के जरिए यह संदेश साझा कर सकते हैं. अपने दोस्तों को भेज सकते हैं कुछ इस तरह के मैसेजेस.

ठंड में ठिठुर कर देख लेना कभी,
चिलचिलाती धूप में जल के देख लेना कभी,
हिफाजत कैसे होती है मुल्क की,
सरहद पर डटे जवानों को जाकर देख लेना कभी.-

Advertisement

- हैप्पी इंडिपेंडेंस डे

फिर चलो वो नजारा याद कर लें,
शहीदों के दिल में दुश्मन के लिए उठी ज्वाला याद कर लें,
आजादी जिसमें बहकर पहुंची थी किनारे पर,
देश पर मर मिटे उन हर बेटों के लहू की वो धारा याद कर लें.

Advertisement

दे सलामी इस तिरंगे को
जिस से तेरी शान है
सिर हमेशा ऊंचा रखना इसका
जब तक दिल में जान है...!!
- जय हिंद 

Advertisement

फांसी चढ़ गए और सीने पर गोली खाई,
हम उन शहीदों को प्रमाण करते हैं
जो मिट गए देश पर, हम उनको सलाम करते हैं
- स्वतंत्रता दिवस मुबारक हो 

Advertisement

देशभक्तों से ही देश की शान है
देशभक्तों से ही देश की शान है
हम उस देश के फूल हैं यारो
जिस देश का नाम हिंदुस्तान है... 

इंडिपेंडेंस डे का संदेश आप कुछ अलग तरीके से भी शेयर कर सकते हैं. अगर आपके पास आपकी और आपके दोस्त की तस्वीर है तो उस पर देशभक्ति गाना लगा कर भी एडिट किया जा सकता है. यह संदेश भेजने में बहुत ही अच्छा लगेगा, यही नहीं आप देशभक्ति से जुड़ी हुई शायरी का वीडियो भी अपने दोस्तों को या रिश्तेदारों को भेज सकते हैं.

Featured Video Of The Day
Delhi Elections | बेचारों को इस बार भी कोई नुकसान नहीं होगा, Bhagwant Mann का Congress को तंज