साइंस ने रेगे-जीन पेज को दुनिया का सबसे हैंडसम शख्स माना

हम भले ही साइंस के बारे में बहुत ज़्यादा नहीं जानते हैं लेकिन रेगे-जीन पेज को दुनिया का सबसे हैंडसम व्यक्ति मानने के लिए हम साइंस का दिल से समर्थन करते हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
रेगे-जीन पेज काफी हैंडसम हैं (फोटो: Rege Jean)

जो लोग टीवी सीरीज़ ‘ब्रिजर्टन' के फैंस हैं, वे रेगे-जीन पेज को भी जानते होंगे. इस ब्रिटिश एक्टर ने पर्दे पर कदम रखते ही हर किसी को अपना दीवाना बना दिया था, इतना ही नहीं रेगे जीन पेज अगले जेम्स बॉन्ड बनने के दावेदार भी हैं. वास्तव में, रेगे-जीन इतने डैशिंग है कि साइंस भी इस बात से इनकार नहीं कर सकता है. ब्रिटिश प्लास्टिक सर्जन डॉ. जूलियन डी सिल्वा ने एक रिसर्च की और इसकी जानकारी को इंस्टाग्राम पर साझा किया कि "34 वर्षीय ब्रिटिश अभिनेता को ब्यूटी फी के ग्रीक गोल्डन रेशियो के लिए 93.65% सटीक पाया गया है, जो फिज़िकल परफेक्शन को मापता है, लेकिन हम इस तरह की रिसर्च का पूरे दिल से समर्थन करते हैं. हमारी राय में, रेगे-जीन पेज की ये तस्वीरें इस बात का सबूत हैं कि वह साइंस की राय से कहीं ज़्यादा परफेक्ट हैं.

डबल ब्रेस्टेड ब्लेज़र और बरगंडी टर्टलनेक में रेगे जीन बेहद हैंडसम लग रहे हैं.

लाइट टोन सूट के साथ मैचिंग शर्ट रेगे जीन पर जच रही है. 

Advertisement

मेट गाला में हर किसी की नज़र सिर्फ रेगे पर टिकी रही.

Advertisement

इसमें कोई शक नहीं कि रेगे जीन पेज हर तरह से हैंडसम हैं.

Advertisement

दुनिया का सबसे हैंडसम शख्स ग्रीन कलर के थ्री-पीस सूट में बेहद कमाल का लग रहा है. 

Advertisement

रेगे-जीन पेज का ये होर्स राइडिंग लुक भी उनके हर लुक की तरह शानदार है. 

Featured Video Of The Day
India China Relations: ड्रैगन' की वीज़ा डिप्लोमेसी के क्या मायने? | US Trade War | NDTV India
Topics mentioned in this article