स्किन पर‍ निखार लाने के लिए अमेज़ॉन से 50% डिस्‍काउंट पर खरीदें ये क्‍लींजिंग ऑयल

क्या आप अपने डेली स्किन केयर रूटिन को बदलने के लिए तैयार हैं? इन टॉप-रेटेड क्लींजिंग ऑयल के साथ ड्राईनेस को करें अलविदा, स्किन को दें शाइन.

विज्ञापन
Read Time: 11 mins

शाइनी स्किन पाने के लिए क्‍या आप तैयार हैं? हमने अमेज़ॉन स्टोर में मौजूद क्लींजिंग ऑयल पर बेस्‍ट डील्‍स की लिस्‍ट बनाई है, जो आपकी स्किन केयर रूटिन को बेहतर बना सकते हैं. चाहे आप उस जिद्दी मेकअप को अलविदा कह रहे हों या अपनी स्किन को शानदार क्लींजिंग टच दे रहे हों, ये प्रोडक्‍ट आपकी स्किन को रिजूवनेट करने के काम आ सकते हैं. तो, आइए सेल्फ-केयर के दायरे को थोड़ा और बढ़ाएं और इन प्रोडक्‍ट को आज ही अपने घर ले आएं.

50% तक की छूट के साथ ये हैं अमेज़ॉन के टॉप-रेटेड क्लींजिंग ऑयल्स

1. DHC Beauty Deep Cleansing Oil 

DHC Deep Cleansing Oil यह ऑयल आसानी से मेकअप को साफ करने के लिए जाना जाता है. इससे स्किन साफ, सॉफ्ट और शाइनी हो जाती है. एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर ऑर्गेनिक जैतून का तेल, विटामिन ई और रोज़मेरी पत्ती के तेल से भरपूर है. खरीदने के लिए क्लिक करें

2. The Face Shop Rice Water Bright Rich Cleansing Oil 

Face Shop Rice Water Bright Rich Cleansing Oil चावल के अर्क और जोजोबा तेल से समृद्ध है. यह आपकी त्वचा को एक सौम्य और मॉइस्चराइजिंग डीप क्‍लींजिंग देता है. यह आपके चेहरे के लिए वीआईपी ट्रीटमेंट की तरह है, जो हैपी मेकअप और अशुद्धियों को प्रभावी ढंग से दूर करता है. खरीदने के लिए क्लिक करें

3. KLAIRS Gentle Black Deep Cleansing Oil 

KLAIRS Gentle Black Deep Cleansing Oil नेचर से निकाले गए इंग्रेडिएंट  साथ, एक लाइट और डीप क्‍लींजिंग देने वला यह ऑयल ब्लैक बीन सीबम प्रोडक्‍शन कंट्रोल करने में मदद करता है और  त्वचा की लोच बढ़ाता है. कॉम्बिनेशन स्किन के लिए यह ऑयल परफेक्‍ट माना जा सकता है. खरीदने के लिए क्लिक करें

4. Joseon Ginseng Cleansing Oil 

Joseon Ginseng Cleansing Oil , यह ऑयल धीरे-धीरे स्किन के दाग-धब्‍बों को दूर करने के लिए जाना जाता है. ग्लाइसिन सोजा से निकाला गया यह ऑयल एक कंडीशनिंग इफेक्‍ट स्किन को देता है, जबकि जिनसेंग बीज का ऑयल स्किन की रक्षा करता है, जिससे यह शाइनी और फ्रेश हो जाती है. खरीदने के लिए क्लिक करें

5. Plum Hemp Cleansing Oil 

20% डिस्‍काउंट के साथ 422 रुपए में मिल रहा यह ऑयल में गांजा बीज का तेल इस्‍तेमाल किया गया है. यह स्किन से दाग-धब्‍बे और मेकअप को हटाने में मदद करता है. बिसाबोलोल स्किन को रिलेक्‍स करता है, ड्राईनेस को रोकता है. अपने नॉन ड्राइंग फ़ॉर्मूले के साथ, यह वेगन क्लींजिंग ऑयल हर तरह की स्किन पर यूज किया जा सकता है. खरीदने के लिए क्लिक करें

Advertisement
Featured Video Of The Day
Sansad परिसर में धक्का-मुक्की का आरोप, Congress-BJP आमने-सामने | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article