Happy National Unity Day 2021: राष्ट्रीय एकता दिवस का क्या है इतिहास और सरदार पटेल की जयंती पर ये क्यों मनाया जाता है? जानिए सब कुछ

National Unity Day: 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है. पटेल जी आजाद भारत के प्रथम उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री रह चुके हैं. साल 2014 में भारत सरकार ने Sardar Vallabhbhai Patel की जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
Vallabhbhai Patel's Birth Anniversary: लौह पुरुष को करें दिल से याद और सभी लोगों तक पहुंचाएं एकता दिवस की शुभकामनाएं.
नई दिल्ली:

National Unity Day 2021 Wishes in Hindi: 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के तौर पर मनाया जाता है. एकता दिवस देश के महान स्वतंत्रता सेनानी सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के अवसर पर मनाया जाता है. सरदार पटेल ने देश की आजादी और उसके बाद देश को एकजुट करने में अहम रोल निभाया था. बता दें कि वल्‍लभ भाई पटेल का जन्‍म 31 अक्‍टूबर, 1875 को गुजरात के नडियाद जिले में हुआ था. वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर तमाम हस्तियों ने उन्हें नमन करते हुए श्रद्धांजलि दी है. 

अपनी दमदार छवि के चलते उनके नाम में सरदार शब्‍द जुड़ गया और वो सरदार पटेल के नाम से प्रचलित हो गए. पटेल जी आजाद भारत के पहले उप-प्रधानमंत्री और गृहमंत्री रह चुके हैं. उनके योगदान को अमर बनाने के लिए साल 2014 में भारत सरकार ने Sardar Vallabhbhai Patel की जयंती को National Unity Day यानी राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाने की घोषणा की थी. तो आइए लौह पुरुष को करें दिल से याद और सभी लोगों तक पहुंचाएं एकता दिवस की शुभकामनाएं...

Happy National Unity Day 2021: राष्ट्रीय एकता है . . .

राष्ट्रीय एकता है. देश की तरक्की का आधार

इसके बिन सब कुछ है बेकार. राष्ट्रीय एकता दिवस 2021 की शुभकामनाएं...

Happy National Unity Day 2021: एकता हमारी आत्मा का गुण है . . .

एकता हमारी आत्मा का गुण है, इस बात को हमेशा याद रखना चाहिए.

राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं. 

हमारा एक-एक शब्द भारी है. इस एकता में देश की हर कौम सारी है

Happy National Unity Day 2021

Happy National Unity Day 2021: सबको हाथ की पांच उंगलियों की तरह रहना चाहिए

सबको हाथ की पांच उंगलियों की तरह रहना चाहिए. ये हैं तो पांच लेकिन काम सहस्त्रों का कर लेती हैं,

ऐसा इसलिए, क्योंकि इनमें एकता होती है. राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं

Happy National Unity Day 2021: बहुत से कमजोर लोगों की एकता

बहुत से कमजोर लोगों की एकता, भी कभी-कभी अजेय बन जाती है.

कमजोर तिनकों से बनाई गई रस्सी, बड़े-बड़े हाथियों को भी बांध लेती है.

राष्ट्रीय एकता दिवस की शुभकामनाएं

Happy National Unity Day 2021: जब जनता एक हो जाती है

जब जनता एक हो जाती है, तो उसके सामने क्रूर से क्रूर शासन

भी नहीं टिक पाता... जात-पात, ऊँच-नीच के भेदभाव

को भुलाकर सब एक हो जाओ... राष्ट्रीय एकता दिवस 2021 की बधाई

Featured Video Of The Day
Sambhal News: Tunnel, Basement और... Sambhal में ताज़ा खुदाई के दौरान क्या कुछ मिला जिसने सबको हैरान किया