Sara ali khan के ये हैं 5 बेस्ट शरारा लुक, जिन्हें हर लड़की करना चाहती हैं कॉपी, देखें Photos

एयरपोर्ट लुक से लेकर रेड कारपेट के स्टनिंग लुक तक सारा अली खान (sara ali khan) के फैशन सेंस का कोई मुलाबला नहीं है. वैसे तो सारा अपने हर एक अवतार में बिजलियां गिराती हैं लेकिन इंडियन लुक में तो फैंस सारा को बस देखते ही रह जाते हैं.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
sara ali khan पर शरारा बहुत फबते हैं, उनके इन स्टाइल को आप भी कॉपी कर सकती हैं.

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (sara ali khan)अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार के चलते फैंस के बीच अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सारा का फैशनेबल, स्टाइलिश और एथिनिक लुक सोशल मीडिया पर छाया रहता है. एयरपोर्ट लुक से लेकर रेड कारपेट के स्टनिंग लुक तक सारा के फैशन सेंस का कोई मुलाबला नहीं है. वैसे तो सारा अपने हर एक अवतार में बिजलियां गिराती हैं लेकिन इंडियन लुक में तो फैंस सारा को बस देखते ही रह जाते हैं. इन दिनों सारा अली खान (sara ali khan) का शरारा लुक बहुत ज्यादा ट्रेंड में है. तो अगर आप किसी पार्टी या फिर फैमिली फंक्शन में जाने की तैयारी कर रही हैं तो सारा के इन शरारा लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

 व्हाइट शरारा लुक

अगर आप बहुत ज्यादा हैवी वर्क या फिर ब्राइट कलर का ड्रेस कैरी नहीं करना चाहती हैं तो सारा के व्हाइट शरारा लुक को कॉपी कर सकती हैं. सारा का ये व्हाइट स्लीवलेस शरारा सूट बहुत ही एलिगेंट और ब्यूटीफुल लुक दे रहा है. सारा (sara ali khan) ने अपने शरारा सूट के साथ एक हाथ में पिंक चूड़ियां पहनी हुई हैं. किसी फेस्टिवल या फैमिली फंक्शन में ये ड्रेस आपको ग्रेस के साथ साथ सलिब्रिटी लुक भी देगा.

Advertisement

फ्लोरल शरारा सूट

फ्लोरल प्रिंट इन दिनों सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले प्रिंट्स में से एक है. सारा का ये पिंक कलर का फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आप चाहें तो सारा की तरह अपने पसंद के किसी कलर का फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट डिजाइन करवा सकती हैं. ये देखने में जितना ब्यूटीफुल लगता है उतना ही एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक भी देगा.

Advertisement

Advertisement

ग्रीन शरारा

सारा अली खान (sara ali khan) के फैशन सेंस को इंडस्ट्री में काफी एडमायर किया जाता है. जरा सारा के ग्रीन शरारा सूट पर नज़र डालिए. लाइट ग्रीन कलर के शरारा सूट में रेड और पिंक कलर के फूल बने हुए हैं जिससे इसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ गई है. आप भी कुछ ऐसे ही कलर का शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं.

Advertisement

पिंक शरारा सूट

पिंक कलर हमेशा से ही देखने में सबसे खूबसूरत और एलिगेंट नजर आता है. ऐसे में पिंक कलर का सारा का ये शरारा सूट बहुत ही यूनीक और प्रिटी लग रहा है. आप भी कुछ ऐसा ही शरारा सूट डिजाइन करवा सकती हैं. इस सूट में लाइट व्हाइट वर्क इसकी ख़ूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है.

येलो शरारा सूट

आपकी हल्दी सेरेमनी हो या फिर फ्रेंड का फ़ंक्शन अटेंड करना हो तो सारा (sara ali khan) का ये येलो शरारा सूट परफेक्ट है. सारा के रेड एंड येलो के कॉम्बिनेशन के इस शरारा सूट को आप पार्टीज में भी कैरी कर सकती हैं.

Featured Video Of The Day
CM Yogi Ganga Snan : महाकुंभ में योगी के इस फैसले का बड़ा असर | Paryagraj | Mahakumbh 2025