बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान (sara ali khan)अपनी खूबसूरती के साथ साथ अपने स्टाइलिश और ग्लैमरस अवतार के चलते फैंस के बीच अक्सर सुर्खियों में रहती हैं. सारा का फैशनेबल, स्टाइलिश और एथिनिक लुक सोशल मीडिया पर छाया रहता है. एयरपोर्ट लुक से लेकर रेड कारपेट के स्टनिंग लुक तक सारा के फैशन सेंस का कोई मुलाबला नहीं है. वैसे तो सारा अपने हर एक अवतार में बिजलियां गिराती हैं लेकिन इंडियन लुक में तो फैंस सारा को बस देखते ही रह जाते हैं. इन दिनों सारा अली खान (sara ali khan) का शरारा लुक बहुत ज्यादा ट्रेंड में है. तो अगर आप किसी पार्टी या फिर फैमिली फंक्शन में जाने की तैयारी कर रही हैं तो सारा के इन शरारा लुक से इंस्पिरेशन ले सकती हैं.
व्हाइट शरारा लुक
अगर आप बहुत ज्यादा हैवी वर्क या फिर ब्राइट कलर का ड्रेस कैरी नहीं करना चाहती हैं तो सारा के व्हाइट शरारा लुक को कॉपी कर सकती हैं. सारा का ये व्हाइट स्लीवलेस शरारा सूट बहुत ही एलिगेंट और ब्यूटीफुल लुक दे रहा है. सारा (sara ali khan) ने अपने शरारा सूट के साथ एक हाथ में पिंक चूड़ियां पहनी हुई हैं. किसी फेस्टिवल या फैमिली फंक्शन में ये ड्रेस आपको ग्रेस के साथ साथ सलिब्रिटी लुक भी देगा.
फ्लोरल शरारा सूट
फ्लोरल प्रिंट इन दिनों सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले प्रिंट्स में से एक है. सारा का ये पिंक कलर का फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. आप चाहें तो सारा की तरह अपने पसंद के किसी कलर का फ्लोरल प्रिंट शरारा सूट डिजाइन करवा सकती हैं. ये देखने में जितना ब्यूटीफुल लगता है उतना ही एलिगेंट और ग्रेसफुल लुक भी देगा.
ग्रीन शरारा
सारा अली खान (sara ali khan) के फैशन सेंस को इंडस्ट्री में काफी एडमायर किया जाता है. जरा सारा के ग्रीन शरारा सूट पर नज़र डालिए. लाइट ग्रीन कलर के शरारा सूट में रेड और पिंक कलर के फूल बने हुए हैं जिससे इसकी खूबसूरती और ज्यादा बढ़ गई है. आप भी कुछ ऐसे ही कलर का शरारा सूट ट्राई कर सकती हैं.
पिंक शरारा सूट
पिंक कलर हमेशा से ही देखने में सबसे खूबसूरत और एलिगेंट नजर आता है. ऐसे में पिंक कलर का सारा का ये शरारा सूट बहुत ही यूनीक और प्रिटी लग रहा है. आप भी कुछ ऐसा ही शरारा सूट डिजाइन करवा सकती हैं. इस सूट में लाइट व्हाइट वर्क इसकी ख़ूबसूरती पर चार चांद लगा रहा है.
येलो शरारा सूट
आपकी हल्दी सेरेमनी हो या फिर फ्रेंड का फ़ंक्शन अटेंड करना हो तो सारा (sara ali khan) का ये येलो शरारा सूट परफेक्ट है. सारा के रेड एंड येलो के कॉम्बिनेशन के इस शरारा सूट को आप पार्टीज में भी कैरी कर सकती हैं.