सारा अली खान ने Cannes 2023 में अबू जानी-संदीप खोसला के लहंगे से किया शानदार डेब्यू

बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने कान्स फिल्म फेस्टिवल 2023 में अपने रेड कार्पेट डेब्यू के लिए इंडियन ट्रेडिशनल आउटफिट चुना.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
कान्स में दिखा सारा अली खान का शानदार ट्रेडिशनल स्टाइल (फोटो: Sara Ali Khan 95)

कान्स फिल्म फेस्टिवल के 2023 एडिशन में इस बार बॉलीवुड की कई हस्तियां रेड कार्पेट पर उतरेंगी. वहीं इस बार के कान्स फिल्म फेस्टिवल में ऐश्वर्या राय और अदिति राव हैदरी से पहले बॉलीवुड एक्ट्रेस सारा अली खान ने कान्स में अपने रेड कार्पेट डेब्यू के ज़रिए सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. फ्रेंच रिवेरा में समर इवेंट में बॉल गाउन और फिटेड ड्रेसेस का ट्रेंड है, लेकिन सारा ने इस इवेंट को अपनी चॉइस के हिसाब से अमेज़िंग बना दिया. कान्स में अपने दमदार डेब्यू के लिए एक्ट्रेस ने अबू जानी - संदीप खोसला का एक शानदार लहंगा चुना था, सारा के डिज़ाइनर लहंगे में आइवरी और गोल्ड शेड की एम्ब्रॉयडरी थी जो उनके इस लहंगा लुक में चार चांद लगा रही थी. 

इवेंट के लिए सारा ने व्हाइट और बेज कलर की हैंड एम्ब्रॉयडरी मल्टी-पैनल स्कर्ट पहनी थी. वहीं उनके शॉर्ट स्लीव ब्लाउज़ को सिल्वर थ्रेड वर्क के साथ तैयार किया गया था. इतना ही नहीं सारा के इस ब्लाउज़ में सिल्वर शेड छोटी-छोटी झालर भी लगी हुई थीं. सारा ने अपने इस लहंगा लुक को दो ड्रेप्स के साथ पेयर किया था. जिसमे एक दुपट्टा उन्होंने अपने वन साइडेड शोल्डर पर लिया हुआ था वहीं दूसरे ड्रेप को उन्होंने अपने जूड़े के साथ दुल्हन के घूंघट की तरह बांधा हुआ था. वहीं लहंगे के डिज़ाइनर ने इंस्टाग्राम पर इन तस्वीरों के कैप्शन में लिखा, कि "लुक को शानदार बनाने के लिए, ट्यूल में दो ड्रेप्स होते हैं - एक आकर्षक वन-शोल्डर ड्रेप और दूसरा लॉन्ग हेड वेल. दोनों ड्रेप्स बेहतरीन शैडो वर्क को समेटे हुए हैं, जिसमें सिर का घूंघट शैडो डॉट्स और यूनिक बॉर्डर से लैस है". वहीं एक्ट्रेस के ब्रेसलेट और झुमकों ने उनके इस लहंगा लुक को कम्पलीट किया है. 

Advertisement
Advertisement

वहीं मेकअप के लिए, सारा अली खान ब्राउन स्मोकी आईज़ में कमाल की लग रही थीं. उन्होंने ब्रॉन्ज़ स्किन और न्यूट्रल लिप के साथ मेकअप को लाइट रखा था. हेयर स्टाइल के लिए एक्ट्रेस ने सेंटर पार्टेड लो बन अपडू का ऑप्शन चुना था. सारा का ये लुक कान्स में डेब्यू के लिए लाजवाब है. 

Advertisement

Featured Video Of The Day
Chalapathi Maoist Encounter: Wife के साथ एक Selfie ने खोद दी खूंखार Naxali चलपति की कब्र