Zara Hatke Zara Bachke के ट्रेलर लॉन्च के दौरान येलो साड़ी में नज़र आईं सारा

सारा अली खान येलो साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
सारा साड़ी में बेहद गॉर्जियस लग रही हैं

सारा अली खान सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. एक्ट्रेस कभी वेकेशन की तो कभी अपने लेटेस्ट लुक की तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर करती रहती हैं. फैन्स भी उनकी तस्वीरें आने का बेसब्री से इंतजार करते रहते हैं. जून 2023 में रिलीज़ होने वाली 'ज़रा हटके ज़रा बचके के' ट्रेलर लॉन्च के लिए, सारा अली खान ने फेमस डिज़ाइनर मनीष मल्होत्रा के लेबल से एक सनशाइन येलो ड्रेप चुना. ब्रीज़ी ड्रेप में गोल्डन पट्टी बॉर्डर और ग्रेस और एलिगेंस के साथ फ्लोरल मोटिफ एम्ब्रॉयडरी थी. उन्होंने साड़ी को स्ट्रैपी ब्लाउज के साथ टीमअप किया. एक्सेसरीज के लिए, सारा ने झुमका इयररिंग्स और पीली चूड़ियों का ढेर चुना. उनके मिनिमल मेकअप में काजल से लदी आंखें, वेल-कॉन्टूर्ड चीक्स, न्यूड लिप कलर और शिमरी आईलिड्स शामिल थीं. उन्होंने एक छोटी सी बिंदी लगाकर अपना देसी लुक कम्पलीट किया.

सारा अली खान हर आउटफिट को शानदार तरीके से कैरी करना जानती हैं. सारा के इस ट्रेडिशनल आउटफिट ने काफी सुर्खियां बटोरी थीं. दिवा ने एक स्टाइलिश एसिमेट्रिकल स्कार्फ ब्लाउज, जिसमें स्पेगेटी स्ट्रैप्स, एक काउल नेकलाइन और फ्लोरल गोटा वर्क के साथ हाई-वेस्ट फ्लेयर्ड लहंगा स्कर्ट पहना था, जिसमें हैवी वर्क भी था. उन्होंने गोटा वर्क वाला दुपट्टा भी कैरी किया था. उनके ग्लैमरस मेकअप में स्मोकी आईज, रोजी ब्लश और पिंक लिप कलर शामिल था और हैवी आउटफिट को कॉम्प्लीमेंट कर रहा था.

Advertisement

Advertisement

सारा अली खान को कुछ वक्त पहले थ्री-पीस चिकनकारी शरारा सेट में देखा गया था. सारा के थ्री-पीस चिकनकारी शरारा सेट में स्लीवलेस ब्लाउज़ और हेमलाइन के चारों ओर गोल्डन जरी वर्क वाला हाई-वेस्ट शरारा शामिल था. उन्होंने आउटफिट के साथ डायमंड फ्लोरल स्टड इयररिंग्स पहनी थीं. उनके मेकअप में स्मोकी आईज, मैट स्किन और ग्लॉसी डीप रेड लिप टिंट शामिल थे.

Advertisement
Advertisement


सारा अली खान का एथनिक वॉर्डरोब उनके वेस्टर्न नंबर्स की तरह ही ग्लैमरस है.

Featured Video Of The Day
Mohan Bhagwat के बयान के बाद मंदिर-मस्जिद विवादों पर लगेगी रोक? | Yogi Adityanath | Sambhal |Muqabla