कम उम्र में सफेद बाल? बस नारियल तेल में मिलाकर लगाएं ये 2 चीज सफेद बाल हो जाएंगे काले

सफेद बालों की समस्या अब सिर्फ उम्र की नहीं रही, लेकिन इस तेल का इस्तेमाल कर के आप अपने बालों को फिर से नेचुरल काला और घना बना सकते हैं. थोड़ा धैर्य रखें और नियमित उपयोग करें. नतीजे आपको खुद हैरान कर देंगे.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
पके बालों को काला कैसे करें? सफेद बालों का टेंशन खत्म, Coconut Oil में मिलाइए ये दो चीजें और पाएं काले-घने बाल

Coconut Oil For White Hair: आजकल हर दूसरा इंसान आईने में खुद को देखकर यही सोचता है...'इतनी कम उम्र में ये सफेद बाल क्यों?' यह सिर्फ पर्सनालिटी को dull नहीं करता, बल्कि कई बार आत्मविश्वास भी कम कर देता है. कहते हैं कि गलत खानपान, तनाव, प्रदूषण और नींद की कमी इसकी बड़ी वजहें हो सकते हैं. महंगे ट्रीटमेंट और हेयर कलर कुछ दिन राहत तो देते हैं लेकिन permanent solution नहीं, इसलिए लोग बार-बार natural remedies की तरफ लौट आते हैं.

क्यों खास है नारियल तेल? (coconut oil for white hair)

नारियल तेल (Coconut Oil) को हमेशा से बालों का बेस्ट फ्रेंड माना जाता है. यह न सिर्फ बालों को जड़ से पोषण देता है, बल्कि अगर इसमें सही चीजें मिलाई जाएं तो सफेद बालों को नैचुरल तरीके से काला करने में मदद मिल सकती है.

आंवला - बालों का प्राकृतिक रंग साथी (amla for black hair)

आंवला यानी Indian Gooseberry, बालों के लिए किसी खजाने से कम नहीं. इसमें मौजूद विटामिन C और एंटीऑक्सीडेंट्स बालों को समय से पहले सफेद होने से बचाते हैं और उनकी नेचुरल शाइन बनाए रखते हैं.

इस्तेमाल करने का तरीका (Natural Black Hair Remedies)

  • 2–3 चम्मच नारियल तेल में 1–2 चम्मच आंवला पाउडर या ताजा रस मिलाइए.
  • इसे हल्की आंच पर गर्म करें और ठंडा होने दें.
  • रात को जड़ों में लगाकर मालिश करें और सुबह mild shampoo से धो लें.

मेथी - झड़ते और सफेद बालों का इलाज (methi seeds hair remedy)

मेथी के बीज (Fenugreek Seeds) में प्रोटीन और निकोटिनिक एसिड भरपूर होता है. ये सफेद बालों को काला बनाने के साथ-साथ हेयरफॉल (hair fall) भी रोकते हैं.

उपयोग करने का तरीका (White To Black Hair Solutions)

  • एक चम्मच मेथी बीज रातभर पानी में भिगो दें.
  • अगली सुबह पेस्ट बनाकर 3–4 चम्मच नारियल तेल में मिलाएं.
  • हल्का गर्म करके ठंडा करें और 1–2 घंटे बालों में लगाकर रखें.
  • फिर mild shampoo से धो लें.

फायदे जो तुरंत दिखेंगे (white hair to black naturally)

  • जड़ों को गहराई से पोषण मिलेगा.
  • सफेद बाल धीरे-धीरे काले और चमकदार बनेंगे.
  • झड़ना और पतलापन दोनों कम होंगे.
  • बाल होंगे हेल्दी और मजबूत.

(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)

ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा

Featured Video Of The Day
India vs Pakistan: Asia Cup Final में Haris Rauf कैसे बने PAK के विलेन? | Top News | Breaking News