Makeup Look 2022 : Roshni Chopra बता रहीं हैं पार्टी के लिए कैसा look करें कैरी, फिर सबसे जुदा लगेंगी आप

अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिये कैसे मिनटों में तैयार हुआ जा सकता है, ये आप रोशनी चोपड़ा (Roshni Chopra) से जान सकते हैं. जिन्होंने अपने तीन अलग अलग लुक शेयर किए हैं. और उनके साथ ज्वैलरी भी सजेस्ट की है कि आप कौन सी कैरी कर सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
आप कैसे मिनटों में तैयार कर सकते हैं ये आप Roshni Chopra से जान सकते हैं.

किसी पार्टी में जाने की प्लानिंग है और तैयार होने का समय कम है आपके पास तो फटाफट पार्टी वाला लुक कैसे कैरी करें. टीवी एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा (Roshni Chopra) के पास इस बात का परफेक्ट जवाब है. अपने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए आप कैसे मिनटों में तैयार कर सकते हैं ये आप रोशनी चोपड़ा से जान सकते हैं. जिन्होंने अपने तीन अलग अलग लुक शेयर किए हैं. और उनके साथ ज्वैलरी भी सजेस्ट की है कि कौन सी ज्वेलरी कैरी की जा सकती है. रोशनी के तीनों ही लुक बेहद स्टनिंग हैं. जिनसे मदद लेकर आप यकीनन एक खूबसूरत पार्टी लुक ले सकते हैं.

फर्स्ट लुक

पहले लुक में रोशनी ब्लू कलर के वन पीस में नजर आ रही हैं. डीप नेक, ऑफ शोल्डर लुक वाली ड्रेस को रोशनी (Roshni Chopra) ने गोल्डन बेल्ट के साथ पेयर किया है. साथ में कैरी की है एलिगेंट ज्वेलरी. जो देखने में बहुत लाइट है लेकिन उसकी खूबसूरती से आप पूरी पार्टी में जगमगाएंगी. ऐसा लुक रखने के लिए आप भी ऐसी ही ड्रेस ट्राई कर सकती हैं. साथ में डायमंड या स्टोन्स का ब्रेसलेट और नेकलेस पहनकर लुक को कंप्लीट कर सकती हैं.

Advertisement

दूसरा लुक

दूसरा लुक थोड़ा कैजुअल है लेकिन है लाजवाब. रोशनी चोपड़ा की तरह आप  एक कूल लुक वाला टॉप और पैरलल पेयर कर सकती हैं. साथ में स्टाइलिश ज्वेलरी आपके लुक में चार चांद लगाएगी. बाल भी अगर रोशनी चोपड़ा की तरह बनाए जाएं तो बात ही क्या है.

Advertisement

तीसरा लुक

ये थोड़ा एग्जीक्यूटिव लुक है. जिसमें एक मिनी ड्रेस पर रोशनी ने ब्लेजर कैरी किया है. ब्लैक मिनी स्कर्ट और टॉप के साथ पेयर किया गया ग्रे ब्लेजर शानदार लग रहा है. इस लुक के साथ थोड़ी डार्क लिपस्टिक और मीडियम साइज डेंगलर के साथ पार्टी में आप ही आप नजर आएंगी.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Oppo Reno 13 Series Launch: 50MP सेल्फी कैमरा और 80W चार्जिंग! | Gadgets 360 With Technical Guruji