येलो स्विम सेट में रकुल प्रीत सिंह ने दिखाया अपना स्टाइलिश ब्राइट बीच मोमेंट

रकुल प्रीत सिंह का मालदीवियन समर स्टाइल ब्राइट येलो स्विम सेट में कमाल का लग रहा है

विज्ञापन
Read Time: 14 mins

एक अच्छा वेकेशन वॉर्डरोब वह है जो आपको स्टाइल के साथ-साथ कम्फर्ट भी दे. इस मामले में हम बॉलीवुड एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह से इंस्पिरेशन ले सकते हैं. हाल ही में, रकुल प्रीत सिंह ने अपने वेकेशन-रेडी आउटफिट्स से हमारा दिल जीत लिया. एक्ट्रेस इन दिनों मालदीव में छुट्टियां मना रही हैं. वेकेशन के दौरान एक्ट्रेस ने अपने ब्राइट येलो स्विम सेट से हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींच लिया. उनका ये ब्राइट आउटफिट मालदीव में बीच मोमेंट के लिए एकदम परफेक्ट है. एक्ट्रेस की ड्रेस में स्कूप नेकलाइन बिकनी टॉप था जो चेन स्ट्रैप्स के साथ था, और उन्होंने इसे हाई-वेस्ट बिकनी बॉटम के साथ पेयर किया था. लुक को स्टाइलिश टच देते हुए एक्ट्रेस ने इसे ब्लैक एंड व्हाइट चेक प्रिंटेड हैट और ब्लैक शेड्स के साथ कैरी किया था. 

एक्ट्रेस रकुल प्रीत सिंह हमेशा अपने बीच फैशन गेम को टॉप पर रखती हैं ऐसा हम नहीं बल्कि खुद उनकी हालिया तस्वीर बता रही है. रकुल यहां बीच वेकेशन लुक को स्टाइल करने के लिए शानदार इंस्पिरेशन दे रही हैं. उन्होंने मालदीव में अपने एक और बीच लुक के लिए जंपसूट का ऑप्शन चुना, जिसमें एक्ट्रेस किसी दीवा की तरह लग रही हैं.  शोल्डर के स्टाइलिश कटआउट पैटर्न और हॉल्टर नेकलाइन स्टाइल के साथ, रकुल का बीच लुक सही मायने में शानदार था.

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Kotputli Borewell Accident: 3 साल की बच्ची बोरवेल में गिरी..150 फुट गहरे बोरवेल में बचाव अभियान जारी