क्या आप अपनी पुरानी हेयर स्टाइल (Hairstyle) और हेयर कलर (Hair Color) से बोर हो चुकी हैं. अब इच्छा है कि नए साल में हेयर स्टाइल कुछ ऐसा हो कि लोग आपकी जुल्फों की तारीफ करते न थकें, तो प्रियंका चोपड़ा का यह नया लुक आपके काम आ सकता है. प्रियंका चोपड़ा (Priyanka Chopra) ने हाल ही में नया हेयर स्टाइल और हेयर कलर ट्राई किया है. इसका वीडियो उन्होंने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी (Instagram Story) में शेयर भी किया है. आप चाहें तो ऐसा ही हेयर कलर आप भी ट्राई कर सकती हैं, जिससे आपके बाल भी चमकते हुए नजर आएंगे.
कैसा है हेयर कलर?
प्रियंका चोपड़ा का नया हेयर कलर है बेहद खास. प्रियंका चोपड़ा ने नए साल पर नए लुक के लिए गोल्डन कलर का हेयर कलर चुना है. खास बात ये है कि पीसी ने सारे बाल एक ही कलर के नहीं करवाए हैं, बल्कि पीछे कुछ बालों को इस सुनहरे रंग से हाइलाइट करवाएं हैं. सामने चेहरे पर आने वाली लटों को भी पीसी ने सुनहरे यानि कि गोल्डन कलर से हाइलाइट करवाया है, जिसकी वजह से उनके चेहरे का नूर ही कुछ अलग नजर आ रहा है.
आप भी आजमाएं ये हेयर स्टाइल
प्रियंका की तरह ऐसी ही हेयर स्टाइल और कलर आप भी अपना सकती हैं. प्रियंका ने गोल्डन केरेमल हेयर कलर का चुनाव किया है. इस लेटेस्ट हेयर कलर से आप वैसे तो पूरे बाल भी कलर करवा सकती हैं, लेकिन बीच-बीच में से कुछ लटों को हाइलाइट करवाएंगी तो लुक बेहद स्टाइलिश नजर आएगा. पीछे से बाल हाइलाइट करवाने के बाद सामने की लटों को भी यही कलर दें. पार्टी लुक चाहती हैं तो बालों को स्लाइट कर्ल भी दे सकती हैं, ताकि लच्छेदार जुल्फों में आपकी खूबसूरती और भी ज्यादा निखर कर आए. अपने स्किन टोन और ड्रेस के कॉम्बिनेशन के साथ आप लाइट या डार्क गोल्डन कलर का भी चुनाव कर सकती हैं, जिसमें भी आपको लगे कि उस रंग से आपकी रंगत और खिली-खिली नजर आएगी.