फोन से लेकर वॉशिंग मशीन तक... ये हैं डील्‍स ऑफ द डे

वॉशिंग मशीन से लेकर फोन, सूटकेस, वॉच तक यहां आपकी पसंद का सबकुछ है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins

अमेजॉन एक ऐसा प्‍लेटफॉर्म है, जहां आप अपनी पसंद का सब कुछ खरीद सकते हैं, वो भी किफायती दामों पर.  वॉशिंग मशीन से लेकर फोन, सूटकेस, वॉच तक यहां आपकी पसंद का सबकुछ है. शायद यही कारण है क‍ि ऑनलाइन शॉपिंग साइट के तौर पर अमेजॉन सबकी पहली पसंद है. 

अगर आप फोन के शौकिन हैं, तो Redmi 12C, TECNO Pova 5 Pro 5G, Nokia G42 जैसे लेटेस्‍ट फोन आपको कम दामों पर मिल रहे हैं. वहीं अगर आप लेटेस्‍ट टेक्‍नॉलोजी की वॉशिंग मशीन खरीदने का प्‍लान कर रहे हैं तो आपके लिए Samsung 7 kg, LG 185, Whirlpool 6 Kg जैसे ऑप्‍शन हाजिर हैं.

वहीं, अगर आप स्‍मार्ट वॉच की तलाश कर रहे हैं, तो Fastrack की हर लेटेस्‍ट वॉच आप यहां से खरीद सकते हैं. इसके अलावा Michael Kors, Fossil, Vibez, Titan की हर लेटेस्‍ट घड़ी आपको यहां पर मिल जाएगी. खरीदने के लिए क्लिक करें

आइए नजर डालते हैं Deal of the Day  के बारे में 

Featured Video Of The Day
BJP State President: JP Nadda के बाद कौन होगा बीजेपी का अगला अध्यक्ष? देखें NDTV Inside Story