Palak Tiwari ने सिंपल लुक को इस स्टाइल से बनाया ग्लैमरस, दीवा के समर फैशन से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन

Palak tiwari style : वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल एक्ट्रेस पलक तिवारी हर आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं. खासतौर पर 'बिजली गर्ल' का समर कूल लुक इन दिनों सुर्खियों में है. मिनी ड्रेस हो या फिर बॉडीकॉन क्रॉप टॉप और स्कर्ट लुक, पलक अपने हर लुक में कमाल लगती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 21 mins
Palak Tiwari के इन स्टनिंग लुक्स से आप स्टाइलिश समर  इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

Palak tiwari instagram : वेस्टर्न हो या ट्रेडिशनल एक्ट्रेस पलक तिवारी हर आउटफिट में खूबसूरत लगती हैं. खास तौर पर 'बिजली गर्ल' का समर कूल लुक इन दिनों सुर्खियों में है. मिनी ड्रेस हो या फिर बॉडीकॉन क्रॉप टॉप और स्कर्ट लुक, पलक अपने हर लुक में कमाल लगती हैं.  दीवा ये बखूबी जानती हैं कि सिंपल लुक को भी ग्लैमरस कैसे बनाया जा सकता है. तो आज हम आपके लिए पलक तिवारी के कुछ बेहद खूबसूरत समर लुक्स लेकर आए हैं. पलक तिवारी के इन स्टनिंग लुक्स से आप स्टाइलिश समर  इंस्पिरेशन ले सकती हैं.

पलक तिवारी के समर कूल लुक्स 

पलक तिवारी एक रियल फैशनिस्टा हैं. वो वेस्टर्न पहनें  या फिर इंडियन, अपने लुक को कॉन्फिडेंटली कैरी करना बखूबी जानती हैं. अब उनके इस लेटेस्ट फोटोशूट में गजब ढाती इस तस्वीर को ही ले लीजिए. स्कूप नेकलाइन के साथ पेस्ट्रल कलर की इस स्ट्रैपी बॉडीकॉन  ड्रेस में पलक तिवारी बहुत ही ग्लैमरस लग रही हैं.  उनकी मिनीड्रेस में एक बेल्ट लगा हुआ है जो उन्हें और भी स्टनिंग लुक दे रहा है. स्लीक लूप इयररिंग्स, डेवी मेकअप, डिफाइन्ड आइब्रो, लश आईलैशेज, पिंक लिप टिंट और लूज ट्रेस के साथ पलक ने अपने इस लुक  को कम्प्लीट किया है. 

पलक तिवारी का स्टाइल स्टेटमेंट अक्सर फैंस के होश उड़ा देता है. अपनी इस लेटेस्ट तस्वीर में पलक ने ब्राउन कलर का कॉर्सेट आउटफिट पहन रखा है. उनके ड्रेस में कॉर्सेट-स्टाइल बस्ट और रूच्ड बॉडीकॉन स्कर्ट थी.सोफे पर रिलैक्सिंग मूड में नज़र आ रही दीवा ने ओपन हेयर और हाई हील्स के साथ लुक को कॉम्पलिमेंट किया है. 

Advertisement

किसी भी पार्टी के लिए एक शिमरी व्हाइट आउटफिट एक परफेक्ट स्टाइलिश ऑप्शन हो सकता है. पलक तिवारी के लुक को देखकर आप उनसे पार्टी इंस्पिरेशन ले सकती हैं. अपने इस लुक में दीवा ने एक स्ट्रैपलेस व्हाइट सीक्विन आउटफिट पहन रखा है जिसकी हाई थाई स्लिट ने ड्रेस में ग्लैम फैक्टर ऐड किया हुआ है. पार्टी मेकअप और कर्ली हेयर में पलक बेहद खूबसूरत और ग्लैमरस नज़र आ रही हैं. 

Advertisement

हमारी तरह यकीनन आपको भी पलक तिवारी की पेस्ट्रल पिंक ड्रेस बेहद पसंद आएगी. उन्होंने एक पिंक  स्ट्रैपलेस बॉडीकॉन शॉर्ट ड्रेस पहने हुए नज़र आ रही हैं.   स्टाइल को एन्हांस करने के लिए, अपनी इस ड्रेस को लॉन्ग व्हाइट ब्लेज़र के साथ पेयर किया हुआ है. स्नोफ्लेक स्टाइल के इयररिंग्स, ब्लश मेकअप और सिल्की ओपन ट्रेस उनके लुक में चार चांद लगा रहे हैं. 

Advertisement

गर्मियों में हम फ्लोरल प्रिंट्स को कैसे भूल सकते हैं.  माइक्रो फ्लोरल प्रिंट वाली पलक तिवारी की येलो समर ड्रेस समर स्टेपल है. पफ्ड स्लीव्स और नेकलाइन के साथ रफल्स को क्यूट ड्रेस में बदल दिया है. सिल्वर ईयरिंग्स और ओपन हेयर के साथ मिनिमल मेकअप लुक में पलक सुपर गॉर्जियस लग रही हैं. 

Featured Video Of The Day
Punjab के Gurdaspur में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड फेंकने वाले 03 दुर्दांत अपराधियों को Police ने पकड़ा