बाहर घूमते घूमते पैरों में हो गई है टैनिंग तो कुछ मत कीजिए बस किचन में मौजूद ये चीजें रगड़ लें, एकदम साफ हो जाएंगे पैर

Sun Tan Removal Home Remedies : पैरों पर बहुत ज्यादा टैनिंग हो गई है तो इन चीजों को लगाएं तो हो जाएंगे साफ.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Sun tanning : पैरों की टैनिंग से छुटकारा पाना चाहती हैं तो ये उपाय (Home Remedy) घर में आसानी से अपना सकती हैं. 

Home Remedy For Feet Tanning: टैनिंग एक ऐसी समस्या है जिसका सभी को सामना करना पड़ता है. धूल और गंदगी (Dust And Pollution) के कारण स्किन पर डेड स्किन (Dead Skin) की परत जम जाती है और टैनिंग की समस्या शुरू हो जाती है. अक्सर हम चेहरे की तो देखभाल पर ध्यान देते हैं (Skin Care) लेकिन पैरों पर हमारा ध्यान नहीं जाता है. ऐसे में पैरों में टैनिंग (Feet Tanning) की समस्या और ज्यादा होती है और उनकी रंगत बिगड़ी हुई नजर अपने लगती है. अगर आप भी पैरों की टैनिंग से छुटकारा पाना चाहती हैं तो ये उपाय (Home Remedy) घर में आसानी से अपना सकती हैं. 

पैरों की टैनिंग हटाने के उपाय (Ways to remove feet tanning)

लेमन और शुगर स्क्रब्स

चीनी में नींबू का रस मिलाकर स्क्रब तैयार करें और उसे हल्के हाथों से पैरों पर लगाएं. जहां टैनिंग ज्यादा हो वहां अच्छे से अप्लाई करें. नींबू में मौजूद नैचुरल एसिड स्किन के कलर को साफ करता है जबकि चीनी एक्सफोलिएटर का काम करेगा. इस उपाय को वीक में एक बार करें. कुछ बार अप्लाई करने के बाद पैरों से टैनिंग पूरी तरह से साफ हो जाएगी.

बेसन और दूध

दो चम्मच बेसन को दूध की मदद से पेस्ट के रूप तैयार करें. इस उबटन को लगाने से पहले आधा कप दूध में पानी मिलाकर उसे टब में डाल दें और आधे घंटे तक पैरों को उसमें डाल कर रखें. इसके बाद उबटन की मदद से स्क्रब कर लें. यह उपाय वीक में दो बार अप्लाई किया जा सकता है.

Advertisement

आलू और नींबू लगाएं

आलू स्किन केलिए ब्लीचिंग एजेंट का काम करता है जबकि नींबू दाग-धब्बों और टैनिंग को दूर करता है. अगर आप अपने टैनिंग के साथ स्किन की रंगत को निखारना चाहते हैं तो आलू और नींबू के रस का पेस्ट तैयार करें और उसे अपने पैरों पर लगाएं. इसे 15-20 मिनट तक लगा रहने दें फिर साफ कर लें.

Advertisement

एलोवेरा जेल और लेमन जूस

दो चम्मच एलोवेरा जेल में पांच बूंद लेमन जूस मिलाकर पैरों पर लगाएं. एलोवेरा जेल फ्री रेडिकल्स को दूर कर टैनिंग की समस्या को कम करता है जबकि लेमन जूस स्किन कलर को साफ करता है.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
PM Modi को मिला Kuwait का सर्वोच्च सम्मान, जानिए दोनों देशों के बीच क्या अहम समझौते हुए?
Topics mentioned in this article