Omicron Symptoms: ओमिक्रॉन से बचने के लिए कई देशों ने अपनाए ये तरीके, आप भी इन बातों का रखें ख्याल

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन ने भी इसे 'बेहद तेजी से फैलने वाला चिंताजनक वेरिएंट' करार दिया है. वहीं अब कई देश ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए एहतियातन के तौर पर कुछ उपाय अपना रहे हैं, जो अन्य देशों को भी अपनाना चाहिए.

Advertisement
Read Time: 15 mins
Omicron Symptoms: खामोशी से फैल रहा है ओमिक्रॉन, इन चीजों को न करें नजरअंदाज
नई दिल्ली:

कोरोना वायरस का नया वेरिएंट ओमिक्रॉन (Omicron Covid-19 Variant) एक नई मुसीबत बनकर पूरी दुनिया में धीरे-धीरे फैलने की तैयारी में है. इसकी गंभीरता, ट्रांसमिशन रेट और लक्षणों को लेकर कई तरह के दावे किए जा रहे हैं. कोरोना वायरस (Corona Virus) के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन (B.1.1.529) को लेकर विश्व स्वास्थ्य संगठन (World Health Organization) ने भी इसे 'बेहद तेजी से फैलने वाला चिंताजनक वेरिएंट' करार दिया है. वहीं, अब ओमिक्रोन (Omicron) के मामले भी दिन-प्रतिदिन बढ़ते ही जा रहे हैं. कोरोना वायरस (Coronavirus) की वैक्सीन (Vaccine) आने के बाद भले ही लोग कोरोना को लेकर बेखौफ हो गए हो, लेकिन सच तो ये है कि अब भी लोग संक्रमण से जुड़े इसके आम लक्षणों जैसे- बुखार, खांसी और जुकाम जैसी समस्याओं से घिरे हुए हैं.

Advertisement

दुनियाभर में मंडरा रहा खतरा

कोरोना के नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का खतरा अब दुनियाभर में मंडरा रहा है. ऐसे में दुनियाभर के कई देशों ने दक्षिण अफ्रीका और बोत्सवाना जैसे देशों की यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिए हैं, जहां इस समय वेरिएंट के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं. इसी क्रम में भारत सरकार ने भी सुरक्षा के मद्देनजर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्रियों की कड़ी जांच और परीक्षण करने का आदेश दिया है. आज कई देश ओमिक्रॉन के बढ़ते खतरे को ध्यान में रखते हुए एहतियातन के तौर पर कुछ उपाय अपना रहे हैं, जो अन्य देशों को भी अपनाना चाहिए.

कई देश अपना रहे हैं ये उपाय | Many Countries Are Adopting These Measures

स्वास्थ्य सुविधाएं को पहले से बेहतर करने की तैयारी.

आने वाले खतरे से बचने के लिए सही रणनीति पर काम जारी.

सभी को वैक्सीन मुहैया कराने की तैयारी जारी.

टीकाकरण से वंचित लोगों तक पहुंचने की कोशिश जारी.

क्षेत्रीय स्तर पर अस्पतालों में बेड की उपलब्धता पर फोकस.

महामारी के इस दौर में सुरक्षा के लिए लोगों को जागरूक करना.

ज्यादा जोखिम वाले लोगों को वैक्सीन की बूस्टर डोज देने की तैयारी.

पुरानी गलतियों से ली जा रही है सीख.

इंडोर स्थानों पर आने वाले लोगों को वैक्सीन पासपोर्ट उपलब्ध कराएं.

एक-दूसरे को सुरक्षा की जिम्मेदारी के लिए किया जा रहा प्रोत्साहित.

इन चीजों का रखें ख्याल | Take Care Of These Things

  • तनाव से रखें दूरी.
  • पर्याप्त नींद लें.
  • एक्सरसाइज जरूर करें.
  • हेल्दी डाइट लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Asanas for Lungs, Breathing Problem | 5 योगासन जो फेफड़े बनाएंगे मजबूत

Advertisement
Featured Video Of The Day
NEET Paper Leak विवाद पर मोदी सरकार के पक्ष में उतरे एचडी देवगौड़