Nora Fatehi के इन परफेक्ट Beach looks से आप भी ले सकती हैं इंस्पिरेशन, ब्लैक एंड वाइट स्विमवीयर पहन क्रिएट किया न्यू फैशन स्टेटमेंट

Nora fatehi holiday looks : ब्लैक एंड वाइट बिकिनी पहने Nora Fatehi ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जो नया स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट कर रही हैं. आइए देखते हैं एक्ट्रेस का बोल्ड बीच और हॉलीडे लुक जो आपको भी दीवाना बना देगा.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
ब्लैक एंड वाइट स्ट्रिंग बिकनी पहने सनबाथ लेती नोरा फतेही ने वीडियोज शेयर किए हैं.

Nora fatehi beach looks : बॉलीवुड की डांसिंग सेंसेशन नोरा फतेही (Nora Fatehi) ने कोरोना से ठीक होते ही वेकेशन प्लान किया और वे दुबई में हॉलीडेज एन्जॉय करने निकल पड़ीं.  नोरा फतेही दुबई से लगातार अपनी स्टनिंग फोटोज और सिजलिंग वीडियोज शेयर कर रही हैं. नोरा फतेही उन एक्ट्रेसेस में आती हैं जो सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं और अपने फैंस को अपने बोल्ड लुक से इंप्रेस करती रहती हैं. दुबई से वे अपने फैंस को जमकर ट्रीट दे रही हैं और उनका लुक फैंस को खूब पसंद भी आ रहा है. हाल में ब्लैक एंड व्हाइट बिकिनी पहने नोरा फतेही ने अपनी तस्वीरें शेयर की हैं जो नया स्टाइल स्टेटमेंट क्रिएट कर रही हैं. आइए देखते हैं एक्ट्रेस का बोल्ड बीच और हॉलीडे लुक जो आपको भी दीवाना बना देगा.

ब्लैक एंड व्हाइट स्ट्रिंग बिकनी पहने सनबाथ लेती नोरा फतेही ने वीडियोज शेयर किए हैं, जो बीच के लिए बिल्कुल परफेक्ट है. आम तौर पर बीच लुक के लिए हम प्रिंडेट, कलरफुल स्वीम सूट्स को प्रेफरेंस देते हैं लेकिन नोरा फतेही ने ये साबित कर दिया कि कलर मैटर नहीं करता और ब्लैक कलर में भी स्टनिंग बीच लुक पाया जा सकता है. ऐसे में जब भी अगली बार आप बीच पर अपना दिन बिताने जा रही हों तो अपना ब्लैक स्विमवीयर कैरी करना न भूलें.

Advertisement

Advertisement

नोरा फतेही हाल ही में गुरु रंधावा के लेटेस्ट गाने 'डांस मेरी रानी' के लिए जलपरी बनी नजर आई थीं. गोल्डन हेयर के साथ उनका ये जलपरी लुक बिल्कुल परफेक्ट नजर आता है. नोरा फतेही के इस लुक की चर्चा हर किसी के जुबान पर है, वे बिल्कुल किसी जलपरी सी नजर आ रही हैं.

Advertisement

Advertisement

नोरा के अगले बीच लुक की बात करें तो वे हाल ही में टाइगर प्रिंट कोल्ड शोल्डर टॉप और हाई थाई स्लिट स्कर्ट में नजर आई थीं. इस लुक में ग्लैमर ऐड करने के लिए उन्होंने गोल्डन ईयररिंग्स पहनी और खुले बालों में इस लुक को कंप्लीट किया. लाइट मेकअप में नोरा फतेही की अदाएं बेहद कातिलाना नजर आईं.

 समंदर किनारे सनी आफ्टरनून स्पेंड करने के लिए नोरा फतेही का ये व्हाइट एंड ब्लू प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट लुक परफेक्ट नजर आता है. इस सुपर सिजलिंग बीच लुक को पूरा करने के लिए नोरा ने अपने मेसी हेयर में व्हाइट फ्लावर कैरी किया है और लूप इयररिंग्स पहन कर इस लुक में ग्लैमर का तड़का लगाया है.

नोरा फतेही का हर हॉलीडे लुक एक परफेक्ट एग्जांपल क्रिएट करता है. इस लुक में हॉलीडे एन्जॉय करती नोरा फतेही ने व्हाइट कलर की ऑफ शोल्डर क्रॉप टॉप के साथ डेनिम शॉर्ट्स को पेयर किया है. इसके साथ उन्होंने अपनी फेवरेट लूप इयररिंग्स पहनी है. खुले बालों और मिनिमल मेकअप के साथ इस बीच लुक को कंप्लीट किया है.

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Election 2025: PM Modi ने कार्यकर्ताओं को दिया जीत का मंत्र | NDTV India