Nita Ambani Looks: नीता अंबानी का फैशन स्टाइल है सबसे खास, आप भी कर सकती हैं उनके स्टाइल को फॉलो

nita ambani look : नीता अंबानी का फैशन स्टाइल बेहद जुदा है, अगर आप भी कुछ अलग तलाश रही हैं तो उनसे टिप्स ले सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 14 mins
Nita ambani unseen picture : नीता अंबानी का ट्रडिशनल लुक यह सबसे खास.

Neeta Ambani traditional looks: रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी (Mukesh ambani) की पत्नी नीता अंबानी (Nita ambani) खुद भी एक बेहद सफल बिजनेस वुमेन हैं. बिजनेस के साथ ही नीता के फैशन सेंस की भी खूब चर्चा होती है. चाहे फैमिली फंक्शन्स हो या फिर बॉलीवुड पार्टीज नीता हमेशा अपने स्टाइल और फैशन सेंस से लोगों को इंप्रेस करती हैं. हाल में उनके छोटे बेटे अनंत अंबानी की राधिका मर्चेंट (Radhika Merchant) के साथ सगाई हुई, राधिका उद्योगपति विरेन मर्चेंट की बेटी हैं. बेटे की सगाई के मौके पर भी नीता बेहद रॉयल लुक में नजर आईं. आइए नीता अंबानी के कुछ लेटेस्ट ट्रेडिशनल लुक्स पर नजर डालते हैं.

अबू जानी संदीप खोसला के कलेक्शन की इस ग्रीन कलर की साड़ी में नीता बेहद एलीगेंट और खूबसूरत दिख रही हैं. उन्हें देख इस बात का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता कि वह सास बन चुकी हैं.

गोल्डन थ्रेड वर्क वाले सब्यसाची के इस गॉर्जियस मरून लहंगे में नीता रॉयल लुक में नजर आ रही हैं. खुले पल्लू और हेवी चोकर नेकलेस के साथ उनका लुक बेहद खूबसूरत दिख रहा है.

Advertisement

पर्पल और लाइट ग्रीन कलर के इस लहंगे में नीता बिल्कुल किसी क्वीन की तरह नजर आ रही हैं. सॉफ्ट कर्ल्स और हेवी लॉन्ग नेकलेस के साथ उन्होंने इस लुक को कंप्लीट किया है.

Advertisement

नीता अंबानी को लहंगा, खासकर हेवी डिजाइनर लहंगा पहनने का काफी शौक है. वेलवेट फैब्रिक में उनका ये लहंगा लुक काफी अट्रैक्टिव लग रहा है.  

Featured Video Of The Day
Child Marriage Free India | कविता के जरिए बाल विवाह को समाप्त करने की एक पहल!