Neem Face Pack For Skin: हर कोई चाहता है कि उसका चेहरा साफ, दमकता और पिंपल्स से मुक्त दिखे, लेकिन जैसे-जैसे उम्र बढ़ती है या लाइफस्टाइल बदलती है, स्किन प्रॉब्लम्स भी बढ़ जाती हैं. खासतौर पर मुंहासे, लाल दाने और जलन चेहरे की चमक छीन लेते हैं. ऐसे में कई लोग महंगे प्रोडक्ट्स पर भरोसा करते हैं, लेकिन सच्चाई ये है कि स्किन को असली राहत नेचर के नुस्खों से ही मिलती है. इन्हीं में से एक है...नीम, जो अपने औषधीय और सौंदर्य गुणों (natural skin care) के कारण 'स्किन का नेचुरल डॉक्टर' माना जाता है.
नीम: त्वचा की सफाई और एक्ने का इलाज (Neem face pack)
नीम में एंटी-बैक्टीरियल, एंटी-फंगल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण होते हैं, जो त्वचा पर मौजूद बैक्टीरिया को खत्म कर जलन और सूजन को कम करते हैं. यही वजह है कि नीम को एक्ने, पिंपल्स और स्किन इंफेक्शन के लिए सबसे असरदार घरेलू उपाय माना जाता है.
ऑयली स्किन के लिए: नीम + मुल्तानी मिट्टी (neem and multani mitti pack)
- अगर आपकी स्किन ऑयली है और बार-बार पिंपल्स निकल आते हैं, तो नीम और मुल्तानी मिट्टी का फेस पैक चमत्कार कर सकता है.
- कैसे बनाएं: नीम पाउडर और मुल्तानी मिट्टी को गुलाब जल के साथ मिलाकर पेस्ट तैयार करें.
- फायदा: यह पैक स्किन से एक्स्ट्रा ऑयल सोखता है, पोर्स टाइट करता है और चेहरे को ठंडक देता है। हफ्ते में 1-2 बार इस्तेमाल करें.
ड्राई स्किन के लिए: नीम + शहद (pimples home remedy)
- अगर आपकी स्किन सूखी है और उस पर जलन या रेडनेस रहती है, तो नीम और शहद का पैक सबसे बढ़िया रहेगा.
- कैसे बनाएं: नीम पाउडर में शुद्ध शहद मिलाएं और चेहरे पर लगाएं.
- फायदा: यह स्किन को नमी देता है और एक्ने के बैक्टीरिया को खत्म करता है.
Photo Credit: Canva
सेंसिटिव स्किन के लिए: नीम + एलोवेरा (aloe vera for skin)
- जिन्हें चेहरे पर जलन या सूजन की समस्या रहती है, उनके लिए यह पैक राहत देने वाला है.
- कैसे बनाएं: नीम और एलोवेरा जेल मिलाकर रात को चेहरे पर लगाएं.
- फायदा: यह त्वचा को ठंडक देता है और रातभर में इंफेक्शन को कम करता है.
नतीजा? चमकती, साफ और हेल्दी स्किन (herbal beauty tips)
महंगे प्रोडक्ट्स पर पैसा खर्च करने से बेहतर है कि आप नीम के इन घरेलू नुस्खों को अपनाएं. यह न केवल आपकी त्वचा को भीतर से ठीक करता है, बल्कि उसे नेचुरल ग्लो भी देता है.
(Disclaimer: यहां दी गई जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. एनडीटीवी इसकी पुष्टि नहीं करता है.)
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा