Navratri 2021: नवरात्रि में Bollywood Celeb के लुक से लें आइडिया, आप भी लगा सकती हैं चार चांद

Shardiya Navratri 2021: नवरात्रि में बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celeb) के लुक से आइडिया लेकर आप भी दिख सकती है स्टाइलिश और लगा सकती हैं अपनी खूबसूरती में चार चांद. व्रत में हर दिन अलग-अलग रंग के कपड़ों को कैरी कर स्टाइलिश दिखना अब आपके लिए आसान है.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
Navratri 2021: नवरात्र में अपना सकते हैं इन बॉलीवुड सेलेब्स जैसा लुक
नई दिल्ली:

Navratri 2021 Date: फैशन अपडेट रहने वाले लोग पार्टी व फेस्टिव सीजन के लिए कई दिन पहले से ही ड्रेस पसंद करना शुरू कर देते हैं. ऐसे में कभी-कभी ऐसा होता है कि कुछ डिफरेंट ट्राई करने के चक्कर में वे फैशन ब्लंडर बन जाते है. आपके साथ भी अगर ऐसा होता है, तो हम आपको ऐसे ड्रेसिंग टिप्स दे रहे हैं, जिन्हें अपनाकर आप स्टाइलिश दिख सकती हैं. ये आउटफिट वैसे तो बेसिक है, लेकिन फिर भी आप इन्हें कुछ मोडिफाई स्टाइल में पहनकर अपना फैशन स्टेटमेंट खुद सेट कर सकते हैं. नवरात्रि में औरों से अलग हटकर दिखने की चाह रखने वाली महिलाएं इन बॉलीवुड सेलेब्स (Bollywood Celeb) को फॉलो कर इनसे कुछ फैशन टिप्स ले सकतीं हैं, जो आपके लिए फायदे का सौदा साबित हो सकती हैं.

फेस्टिव सीजन में हर कोई खूबसूरत और एथनिक लुक की तलाश में रहता है. अगर आप भी ऐसे लुक की तलाश में हैं तो तारा सुतारिया का ये दिलकश लेटेस्ट ड्रेस आपके लिए काफी खास हो सकता है. तारा के लहंगे में बैकलेस ब्रालेट स्टाइल वाली चोली, एंब्रॉयडरी वाला लहंगा और दुपट्टा है. चोली नारंगी, पीले, लाल और हरे रंगों में फूलों की रेशम कढ़ाई से सजी एक हॉल्टर प्लंजिंग वी नेकलाइन के साथ थी. एक्ट्रेस ने क्रॉप्ड ब्लाउज में अपनी टोन्ड मिड्रिफ को फ्लॉन्ट किया है.

Advertisement

Advertisement

हाल ही में सारा अली खान ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया था, जिसमें वो प्रिंटेड साड़ी में पोज देते हुई दिख रही हैं. साड़ी में सारा अली खान बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. उनकी साड़ी पर लिखा है कि 'मेरे पास मां है.' आप चाहें तो सारा अली खान से भी फैशन की टिप्स ले सकती हैं.

Advertisement

Advertisement

अगर आप कुछ हटकर पहनना चाहती हैं तो काजोल की एवरग्रीन साड़ी का ये लुक आपको खूब पसंद आएगा. इसमें उन्होंने बालों का बन बनाया है, जो फेस्टिवल लुक के लिए बेस्ट है. आप भी काजोल के इस लुक को फॉलो कर ट्राय कर सकती हैं.

एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण पीले रंग की प्लीटेड फ्लोरल साड़ी में बेहद स्‍टायलिश नजर आ रही हैं. उन्‍होंने अपने लुक में चार चांद लगाने के लिए  कॉन्ट्रास्टिंग ब्लू इयररिंग्स भी पहने हुए हैं. उनका ये देसी अवतार फैंस को खूब पसंद आ रहा है.

एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने हाल ही में यलो साड़ी में अपना फोटो सोशल मीडिया पर शेयर किया है. यह लहंगा साड़ी के साथ बलून स्लीव का ब्लाउज बेहद ही अलग तो लग ही रहा है. साथ ही यह आउटफिट बेहद खूबसूरत भी दिख भी रहा है. चूंकि कई बड़े त्योहार आने वाले हैं. ऐसे में स्पर्काल यलो कलर इस त्योहार में सबसे बेस्ट है. अगर आप फैब्रिक में सिल्क चुनेंगी तो वह बेहद ही खूबसूरत लगेगा. इसके अलावा आप रेडीमेड साड़ी के तौर लहंगा साड़ी या सिल्क साड़ी ले सकती हैं. वहीं, ब्लाउज कोशिश कीजिए कि डिफरेंट पैटर्न में डिजाइन करवाएं.

एक्ट्रेस मलाइका अरोड़ा ने गोल्डन और ग्रीन कलर की साड़ी में फोटोशूट करवाकर अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है. इसमें वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं. अगर आप भी त्योहार के लिए साड़ी तलाश रही हैं, तो चौड़े मिरर वर्क वाली यह साड़ी चुन सकती हैं. यह फेस्टिवल के लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है. इस साड़ी में इतनी ज्यादा चमक है कि आप अगर इसे बिना ज्वेलरी के भी कैरी करेंगी, तो भी आप ही त्योहार में सबसे ज्यादा चमकेंगी. मलाइका अरोड़ा ने इसके साथ हल्का नेक पीस कैरी किया है. आप भी कुछ इस तरह का चुन सकती हैं.

Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: कैसे हुआ इतना बड़ा ट्रेन हादसा? रेलवे अधिकारी ने क्या बताया?