National Press Day 2021: इन वरिष्ठ नेताओं ने दी राष्ट्रीय प्रेस दिवस की शुभकामनाएं, जानें क्यों मनाया जाता है ये दिवस

National Press Day: भारत की 4 जुलाई, 1966 को प्रेस परिषद की स्थापना हुई, जिसने 16 नवंबर, 1966 से अपना औपचारिक कामकाज शुरू किया. तब से हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रेस दिवस के रूप में मनाया जाता है.

विज्ञापन
Read Time: 26 mins
National Press Day 2021: जानें क्यों मनाया जाता है राष्ट्रीय प्रेस दिवस
नई दिल्ली:

आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) है. पत्रकारिता को लोकतंत्र का चौथा स्तंभ माना जाता है. राष्ट्रीय प्रेस दिवस हर साल 16 नवंबर को मनाया जाता है. इस दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है. साथ ही ये दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसका सम्मान करने की प्रतिबद्धता की बात करता है. प्रेस की आजादी के महत्व के लिए दुनिया को आगाह करने वाला ये दिन बताता है कि लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है. भारत एक लोकतंत्र देश है. भारत में प्रेस की स्वतंत्रता भारतीय संविधान के अनुच्छेद-19 में भारतीयों को दिए गए अभिव्यक्ति की आजादी के मूल अधिकार से सुनिश्चित होती है. आज (मंगलवार) राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) के अवसर पर कई वरिष्ठ नेताओं ने सभी पत्रकार बंधुओं को राष्ट्रीय प्रेस दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं.

उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने  राष्ट्रीय प्रेस दिवस (National Press Day) के मौके पर सभी पत्रकार बंधुओं को शुभकामनाएं दी हैं. उन्होंने 'कू' (Koo App) पर लिखा, 'लोकतंत्र का चतुर्थ स्तम्भ कहे जाने वाले 'प्रेस' की निष्पक्षता, स्वतंत्रता और उच्च नैतिक मापदंडों के प्रति आग्रह को प्रकट करते 'राष्ट्रीय प्रेस दिवस' की सभी पत्रकार जन को हार्दिक शुभकामनाएं. आप लोकतंत्र के 'सजग प्रहरी' हैं. राष्ट्र की उन्नति हेतु आप सभी के प्रयासों को कोटिशः नमन.'

Advertisement

Koo App
Advertisement

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Om Birla) ने बधाई देते हुए  'कू' (Koo App) पर लिखा, '#राष्ट्रीय_प्रेस_दिवस पर देश में सकारात्मक जनमत निर्माण में अग्रणी भूमिका निभा रहे पत्रकारों का अभिनंदन. प्रेस ने लोकतांत्रिक मूल्यों को मजबूत बनाने के साथ सरकार और आमजन के बीच विश्वसनीय सेतु की भूमिका निभाई है. समस्याएं उजागर कर समाधान की राह दिखाने में प्रेस का योगदान अहम है.'

Advertisement

Advertisement

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (N.Biren Singh) ने  'कू' (Koo App) पर लिखा, '#NationalPressDay, के इस शुभ दिन पर मैं पूरे देश में मीडिया बिरादरी को बधाई देता हूं. मैं भारत को एक जीवंत लोकतंत्र बनाने में उनकी प्रतिबद्धता और योगदान को सलाम करता हूं. मैं आज राष्ट्रीय प्रेस दिवस अवलोकन और एक कार्यशाला में भाग लूंगा.'

Koo App

हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर (Jairam Thakur) ने 'कू' (Koo App) पर लिखा, 'राष्ट्रीय प्रेस दिवस' की मीडिया के समस्त प्रतिनिधियों को हार्दिक शुभकामनाएं. लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में मीडिया सराहनीय कार्य कर रहा है. हमें विश्वास है कि मीडिया इसी तरह समाज के हितों की खबरें प्रकाशित करने सहित सरकार व जनता के मध्य सेतु के रूप में कार्य करता रहेगा.'

क्यों मनाया जाता है National Press Day?

आज के दिन को मनाने का मुख्य उद्देश्य प्रेस की आजादी के महत्व के प्रति जागरूकता फैलाना है. बता दें कि ये दिन अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता को बनाए रखने और उसका सम्मान करने की प्रतिबद्धता की बात करता है. प्रथम प्रेस आयोग ने भारत की प्रेस की स्वतंत्रता की रक्षा करने और पत्रकारिता में उच्च आदर्श स्थापित करने के उद्देश्य से एक प्रेस परिषद की कल्पना की गई थी. परिणामस्वरुप, भारत की 4 जुलाई, 1966 को प्रेस परिषद की स्थापना हुई, जिसने 16 नवंबर, 1966 से अपना औपचारिक कामकाज शुरू किया. तब से हर साल 16 नवंबर को राष्ट्रीय प्रैस दिवस के रूप में मनाया जाता है. वहीं, प्रेस की आजादी के महत्व के लिए दुनिया को आगाह करने वाला ये दिन बताता है कि लोकतंत्र के मूल्यों की सुरक्षा और उसे बहाल करने में मीडिया अहम भूमिका निभाता है.

Featured Video Of The Day
कई ऐतिहासिक सभ्यताओं में कबूतर की बड़ी जगह रही | NDTV Xplainer | Pigeon