अमाल्फी में वेकेशन एन्जॉय कर रही हैं मौनी रॉय, प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट में दिखाया शानदार समर स्टाइल

एक्ट्रेस मौनी रॉय का प्रिंटेड को-ऑर्ड सेट समर सीज़न के लिए एकदम परफेक्ट है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins

समर सीज़न शुरू होते ही हम बीच वेकेशन पर जाने के बहाने ढूंढने लगते हैं. वहीं एक्ट्रेस मौनी रॉय इन दिनों गर्मी को मात देने के लिए इटली के अमाल्फी में छुट्टियां एन्जॉय कर रही हैं. एक्ट्रेस लगातार अपने वेकेशन की तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर पोस्ट कर रही हैं. वहीं मौनी रॉय को ब्रीज़ी को-ऑर्ड्स आउटफिट काफी पसंद हैं, वह अक्सर अलग-अलग तरह के को-ऑर्ड सेट में नज़र आ जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अमाल्फी में बीच पर जाने के लिए एक रेड कलर का को-ऑर्ड सेट चुना, उनके इस सेट में कई तरह के प्रिंट्स थे. उन्होंने प्लंजिंग नेकलाइन बिकनी टॉप को स्लिट स्कर्ट के साथ पेयर किया था जो काफी स्टाइलिश और गर्मियों के लिए परफेक्ट था. 

मौनी रॉय जब वेकेशन पर होती हैं, तो उनका स्टाइल काफी आकर्षक होता है. मैचिंग लॉन्ग सारोंग के साथ स्ट्रेपी बिकनी सेट में एक्ट्रेस बेहद खूबसूरत लग रही थीं. उनकी बिकनी और सारोंग पर इंटरलॉक्ड चेन प्रिंट था, जिसने समर फ्लोरल्स को बेहद स्टाइलिश टच दिया. 

Advertisement
Advertisement

मौनी रॉय के वॉर्डरोब में प्रिंटेड बिकनी की एक खास जगह है. हाल ही में, एक्ट्रेस अपने बीच वेकेशन को शानदार बनाने के लिए मियामी गई थीं. जहां उन्होंने प्रिंटेड बिकनी सेट का ऑप्शन चुना था. उनका ये आउटफिट उनके बीच लुक को स्टनिंग बना रहा था. बीच वेकेशन फैशन के लिए मौनी रॉय हमेशा हमें इंस्पायर करती हैं. 

Advertisement

Advertisement
Featured Video Of The Day
Maharashtra Train Accident: ट्रेन में आग की अफवाह, सुन कूदे यात्री, दूसरी ट्रेन ने रौंदा
Topics mentioned in this article