मेहंदी के ये 5 डिजाइन इंडिया से बाहर भी हैं मशहूर, हाथों पर लगाने के बाद तारीफ करेंगे लोग

हम आपको कुछ ऐसी मेहंदी के डिजाइन के बारे में बता रहे हैं जो इस वक्त ट्रेंड में है और काफी पॉपुलर भी है. इस ट्रेंड को आजकल महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं. यूथ में भी तेजी से इसका क्रेज दिख रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 4 mins
Mehndi design : मेहंदी के ये ड‍िजाइन हैं बेहद खास.

Mehndi Designs: आज-कल मेहंदी के डिजाइन में कई नए और अट्रैक्टिव ट्रेंड्स देखने को मिल रहे हैं. शादियों के सीजन के साथ मेहंदी लगाने का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. चाहें शादी हो या कोई खास अवसर, मेहंदी का अपना अलग महत्व है. मेहंदी (Simple mehndi designs) लगाना हर महिला की पसंद है. अगर बात त्योहार की करें तो त्योहारों का मजा तब तक अधूरा लगता है जब तक महिलाएं खुद के हाथों को मेहंदी से नहीं सजातीं. मेहंदी का इतिहास भारतीय संस्कृति से जुड़ा है और इसकी खुशबू और (Special mehndi designs) खूबसूरती से त्योहारों की सजावट का आनंद दोगुना हो जाता है. हम आपको इस बार कुछ ऐसी मेहंदी के डिजाइन बताएंगे जो इस वक्त ट्रेंड में है और काफी पॉपुलर भी है. इस ट्रेंड को आजकल (Easy mehndi designs) महिलाएं खूब पसंद कर रही हैं. यूथ में भी तेजी से इसका क्रेज दिख रहा है. ये डिजाइन खास तरीके से तैयार किए गए हैं. आइए जानते हैं इन डिजाइनों के बारे में.

चेहरे पर शहद और हल्‍दी लगाने का असर पड़ता है, क्‍या दाग-धब्‍बे होंगे दूर?

फूल वाली डिजाइन मेहंदी (Mehndi flower design)

फूल वाली डिजाइन का अलग ही क्रेज है. इसकी खासियत यह है कि इसमें फूलों को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन के तौर पर रखा जाता है, जिससे इस डिजाइन को खास पहचान मिलती है. फूल वाली डिजाइन बनाते वक्त मेहंदी लगाने वाला फूलों के चारों ओर अन्य पैटर्न जोड़कर इसे अलग शेप देता है. इसकी खासियत यह है कि फूलों के किनारों पर मोटा बॉर्डर बनाकर इसे अलग लुक देने की कोशिश की जाती है. फूलों के ये डिजाइन न केवल दुल्हनों के लिए बल्कि किसी भी खास मौके पर महिलाओं के लिए पहली पसंद बन चुके हैं. ये डिजाइन सुंदरता में चार चांद लगाते हैं और एक नई पहचान देते हैं. फूल वाली मेहंदी डिजाइन एक फैशन स्टेटमेंट है.

3डी मेहंदी (3D Mehndi design)

फैशन की दुनिया में 3डी मेहंदी का क्रेज तेजी से बढ़ रहा है. पुराने मेहंदी डिजाइनों की तुलना में 3डी मेहंदी डिजाइन को लोग तेजी से अडॉप्ट कर रहे हैं. यह ट्रेंड खासकर युवाओं के बीच बहुत लोकप्रिय हो रहा है. 3डी मेहंदी को लगाने का तरीका अन्य मेहंदी से थोड़ा अलग और खास होता है. इसे कोन या ट्यूब वाली मेहंदी से लगाया जा सकता है. 3डी मेहंदी में डिजाइन की लेयरिंग की जाती है ताकि वे उभरकर दिखाई दें. 3डी मेहंदी के डिजाइन में फूल, पत्तियों का पैटर्न देखने को मिलता है. शादी, त्योहार या पार्टी में इसका खास चलन है. इसके अलावा, 3डी मेहंदी का एक और बड़ा फायदा यह है कि इसे अलग-अलग कपड़ों और ज्वेलरी के साथ आसानी से मैच किया जा सकता है.

Advertisement

बैक हैंड बेल (Back Hand Bell Mehndi design)

बैक हैंड बेल डिजाइन लगाना बहुत आसान है. इसे कोई भी लगा सकता है. यह डिजाइन भी आपकी हाथों की खूबसूरती बढ़ाती है.

Advertisement

गोले वाला डिजाइन (Round Mehndi design)

मार्केट में भले ही मेहंदी के कई मॉडल और पैटर्न आ चुके हैं, लेकिन गोले में डिजाइन का ट्विस्ट हर किसी का ध्यान खींचता है. गोले वाली मेहंदी का पैटर्न हमेशा से एवरग्रीन माना जाता है. आज के समय में कई लोग शादी, तीज, करवा चौथ जैसे खास मौकों पर गोले में डिजाइन वाली मेहंदी लगवाते हैं. इस डिजाइन में एक गोला सेंटर में होता है और इसके चारों ओर छोटे-छोटे पैटर्न बनाए जाते हैं. यह लुक को पूरा क्लासी बना देते हैं. अगर आप सिंपल लेकिन अट्रैक्टिव डिजाइन चाहते हैं, तो गोले वाली मेहंदी एक शानदार ऑप्शन हो सकता है. गोले में डिजाइन का ट्विस्ट आजकल फैशन में है.

Advertisement

सिंपल और सोबर डिजाइन (Simple and Shower Mehndi design)

मेहंदी की खास बात ये है कि ये सिंपल सोबर भी होती है तो सुंदर ही लगती है. बड़े बुजुर्ग इसी तरह की मेहंदी हाथ में लगाना पसंद करते हैं. इस तरह की मेहंदी हर तरह के आउटफिट और हर तरह के ओकेजन पर जमती भी है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Budget 2025 पर विपक्ष की आलोचना पर गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय बरसे: 'विपक्ष सिर्फ एक ही बात...'
Topics mentioned in this article