मलाला यूसुफजई अपने निकाह की ड्रेस में लगीं बेहद खूबसूरत, फैंस को भाया उनका यह अंदाज, देखें Photos

मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) और असर मलिक (Asser Malik) ने मंगलवार को शादी कर ली. कुछ ऐसे थे दोनों के आउटफिट.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
मलाला (Malala Yousafzai) ने मांग टीका और हाथों पर सिंपल मेहंदी डिजाइन के साथ इसे बेहद ही सिंपल रखा.
नई दिल्ली:

आज सोशल मीडिया पर नोबेल पुरस्कार विजेता मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) छाईं हुई हैं. आज मलाला एक बहुत ही अलग वजह से सुर्खियों में हैं. मंगलवार को उन्होंने असर मलिक (Asser Malik) से बर्मिंघम स्थित उनके घर में निकाह कर लिया. और, इस जोड़े ने इंस्टाग्राम पर अपने निकाह की फोटो शेयर की हैं. सच तो ये है कि अपने निकाह में मलाला बिल्कुल जुदा लग रही हैं. उनके आउटफिट ने सोशल मीडिया पर हर किसी का ध्यान अपनी ओर खींचा. पीच सलवार सूट में नेकलाइन,  स्लीव्स और उसके दुपट्टे के साथ सुनहरे थ्रेड का काम किया हुआ था. जिसे उन्होंने अपने सिर पर ढका हुआ था. मलाला (Malala Yousafzai) ने मांग टीका और हाथों पर सिंपल मेहंदी डिजाइन के साथ इसे बेहद ही सिंपल रखा. उनके पति पीच सिल्क टाई के साथ काले रंग के थ्री-पीस सूट में उनके पास खड़े थे.

अगर मलाला (Malala Yousafzai) के कपड़ों की बात करें तो उन्होंने बहुत ही सिंपल अपने निकाह के आउटफिट रखे हैं. वहीं, उन्होंने अपने आउटफिट में बिल्कुल सही रंग चुनें. जब वह हॉलीवुड अभिनेत्री एंजेलिना जोली से मिलीं, तो वह सफेद शर्ट और काली पतलून में अभिनेत्री के साथ खड़ी थीं. मलाला ने अपने सिर पर चमकीले नीले रंग का दुपट्टा पहना हुआ था.

मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने जब अपना 24वां जन्मदिन मनाया था तो उन्होंने हल्के नीले रंग के सलवार सूट को पहना हुआ था. वहीं, आस्तीन में कट-आउट पैटर्न थे. उन्होंने इसे ब्लैक रिस्टवॉच और स्लिम ब्रेसलेट के साथ पेयर किया हुआ था.

Advertisement

वहीं, फादर्स डे पर मलाला यूसुफजई ने अपने पिता के साथ एक फोटो पोस्ट की. उन्होंने ब्लू डेनिम और ब्लैक जैकेट को चुना. उन्होंने नेकलाइन के साथ रेड डिटेलिंग के साथ एक सिंपल पीला कुर्ता पहना हआ था और उसके सिर पर और उसके गले में पीला दुपट्टा था.

Advertisement

मलाला यूसुफजई (Malala Yousafzai) ने एक शूट के दौरान एक रंगीन पहनावा चुना. उसने हरे रंग का सलवार सूट पहना था जिसमें सुनहरे और गुलाबी धागों की जटिल कढ़ाई थी. उन्होंने इसे गोल्डन थ्रेड वर्क के साथ बेज ट्राउजर के साथ पेयर किया. मलाला ने पर्पल दुपट्टे के साथ अपने लुक में कलरफुल बेस्ट जोड़ा.

Advertisement

फ्यूशिया दुपट्टे के साथ फ्लोरल प्रिंटेड सलवार सूट में मलाला यूसुफजई बेहद खूबसूरत लग रही हैं.

मलाला (Malala Yousafzai) के फैंस को मलाला यूसुफजई की शादी की ड्रेस और उनके आउटफिट जरूर पसंद आए होंगे. आखिर सादगी के साथ खूबसूरती जो उनके झलग रही है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Zubeen Garg Death का सच? CM के आदेश पर फिर होगा पोस्टमॉर्टम! | Zubeen Garg Second Postmortem News
Topics mentioned in this article