Raksha Bandhan 2021: इस बार सुरक्षा की राखी, ये 8 गिफ्ट आपके भाई को देंगे पूरी केयर

Raksha Bandhan 2021 : रक्षाबंधन के मौके पर सिर्फ भाई ही क्यों दे बहन को तोहफा. बहनें भी भाई को दे सकती हैं कुछ खास गिफ्ट. तो इस राखी के त्यौहार पर अपने भाई को गिफ्ट करें ये सेल्फ केयर प्रोडक्ट.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
नई दिल्‍ली:

Raksha Bandhan 2021 : रक्षाबंधन में बस कुछ ही दिन बचे हैं. इस दिन भाई बहन को तोहफा देता है. ये तो आम बात है. पर नया चलन ये है कि बहनें भी अपने भाई को कुछ न कुछ गिफ्ट देती ही हैं. तो आपने क्या प्लान किया है. इस राखी आप अपने भाई को क्या तोहफा देने वाली हैं. वैसे ये अंदाजा लगाना पाना आसान नहीं होता कि जेंट्स को क्या गिफ्ट दिया जाए. महिलाओं के लिए तोहफा चुनना जितना आसान है. पुरूषों के लिए उतना ही मुश्किल है. आपकी इसी मुश्किल को आसान बनाने हम लाएं हैं कुछ ऐसे गिफ्ट्स की लिस्ट. जिनमें से एक आप अपने भाई के लिए चुन सकती हैं.

आमतौर पर या तो जेंट्स खुद ही अपनी सेल्फ केयर से जुड़े कामों को अवॉइड करते हैं या फिर शर्म की वजह से ऐसे प्रोडक्ट्स को खरीदने से कतराते हैं. तो क्यों न इस राखी अपने भाई को कोई ऐसा सेल्फ केयर प्रोडक्ट गिफ्ट करें जिसे भाई बेझिझक इस्तेमाल कर सके.

फेस केयर प्रोडक्ट

बहन होने के नाते आप तो किसी भी कॉस्मेटिक्स की शॉप पर जाकर अपनी स्किन टाइप के अनुसार स्किन केयर प्रोडक्ट खरीद सकती हैं. पर आपका भाई शायद ही दुकान पर ये दरियाफ्त कर सके कि ऑयली स्किन के लिए कौन सा फेसवॉश लें या ड्राई स्किन पर क्या लगाएं. तो न आप फेस केयर की एक रेंज अपने भाई को गिफ्ट करें. जिसमें उसके लिए फेसवॉश से लेकर मॉश्चराइजर भी मौजूद हो.

Advertisement

सनब्लॉक क्रीम

लड़का हो या लड़की धूप में एक्सपोजर होगा तो टैनिंग तो होगी ही.  पर आपका भाई कभी सन ब्लॉक क्रीम खुद करने की जहमत शायद न करे. इसलिए आप उसे स्किन टोन के अनुसार सन ब्लॉक क्रीम और इसी तरह के स्किन केयर प्रोडक्ट गिफ्ट कर सकती हैं.

Advertisement

हेयर एंड बियर्ड जेल

बालों में अलग अलग स्टाइल करना जैसे आपको पसंद है. उसी तरह अपने बालों को नया लुक देना आपके भाई का भी शगल हो सकता है. तो क्यों ने एक शानदार जेल किट खरीदें अपने भाई के लिए ताकि वो जब मनाचाहे तब स्पाइकीज बना सके और जब जरूरत लगे अपनी बियर्ड को नया स्टाइल दे सके.

Advertisement

हेयर केयर प्रोडक्ट

जाहिर सी बात है जब भाई बालों की स्टाइलिंग का शौकीन होगा तो बालों की केयर भी उसी तरह की जरूरी होगी. इसलिए अपने भाई को दें हेयर केयर की कंपलीट रेंज.

Advertisement

बियर्ड कॉम्ब

दाढ़ी और बाल के लिए कंघा. आपको सुनने में अजीब लग सकता है. पर अगर आपका भाई लंबी, काली और घनी दाढ़ी मूछों का मालिक है तो ये प्रोडक्ट उसके लिए बेहद जरूरी है. क्योंकि बालों में इस्तेमाल होने वाले कंघे को दाढ़ी और मूंछ के लिए उपयोग करना मुनासिब नहीं. ऐसे में आप अपने भाई को कॉम्ब सेट गिफ्ट कर सकती हैं.

इलेक्ट्रिक शेवर

अगर आप का भाई अब भी पुराने रेजर से ही शेविंग करता है. तो उसे मॉडर्न इलेक्ट्रिक शेवर देकर आप उसे समय की बचत करने वाले एक नया अनुभव दे सकती हैं.

नो गैस परफ्यूम्स

जेंट्स सेल्फ केयर प्रोडक्ट्स चुनने में जितने संकोची होते हैं परफ्यूम्स की पसंद में भी उतनी ही मात खाते हैं. राखी पर आप अपने भाई की इस मुश्किल को दूर कर सकती हैं. परफ्यूम की अलग अलग रेंज उन्हें गिफ्ट करके.

बॉडी लोशन्स

राखी के बाद सर्दियां भी ज्यादा दूर नहीं रहती. अपने भाई को रूखी स्किन की परेशानी से बचाने के लिए आप उसे बॉडी लोशन का पैक भी गिफ्ट कर सकती हैं.

Featured Video Of The Day
Donald Trump Oath: अमेरिका में हर तरफ छाए हुए भारतीय ट्रंप के आने के बाद किस बात से घबराए हुए हैं?
Topics mentioned in this article