महंगे पार्लर ट्रीटमेंट नहीं, बस लगाइए माधुरी दीक्षित का ये केला हेयर पैक और पाएं चमकदार बाल
Madhuri Dixit Hair Pack: हर लड़की चाहती है कि उसके बाल लंबे, घने और रेशमी हों, बिलकुल फिल्मी हीरोइनों की तरह, लेकिन जब बाल झड़ने लगते हैं, रुखे और बेजान दिखते हैं तो आत्मविश्वास भी कम हो जाता है. ऐसे में कई लोग पार्लर ट्रीटमेंट या महंगे प्रॉडक्ट्स पर हजारों रुपये खर्च कर देते हैं, लेकिन बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित ने हाल ही में ऐसा आसान घरेलू नुस्खा बताया है, जो बालों को नेचुरल तरीके से चमकदार और मजबूत बना सकता है. खास बात यह है कि इस हेयर पैक (how to make bananas hair pack) की सारी चीजें आपकी किचन (recipe of bananas hair pack) में ही मिल जाएंगी.
माधुरी दीक्षित का केला हेयर पैक – नेचुरल और केमिकल-फ्री (how to get long thick hair)
माधुरी दीक्षित ने अपने हेयर केयर रूटीन में एक ऐसा DIY Banana Hair Pack शामिल किया है, जो हर तरह के बालों के लिए फायदेमंद है.
कैसे बनाएं:- (Madhuri Dixit secret to long hair)
- एक पका हुआ केला लें और उसे अच्छे से मैश कर लें.
- उसमें एक चम्मच नारियल तेल (Coconut Oil) और आधा चम्मच शहद (Honey) मिलाएं.
- इन तीनों चीजों को अच्छे से मिक्स कर एक स्मूद पेस्ट बना लें.
- ये तीनों ही चीजें बालों को भीतर से पोषण देने का काम करती हैं. केला बालों को सॉफ्ट बनाता है, नारियल तेल टूटे सिरों को रिपेयर करता है और शहद बालों में नमी बनाए रखता है.
कैसे करें इस्तेमाल (Madhuri Dixit Hair Pack recipe)
- इस पैक को स्कैल्प और बालों की लंबाई (Bollywood hair secret) पर अच्छी तरह लगाएं.
- 15 से 20 मिनट तक इसे ऐसे ही रहने दें ताकि सभी पोषक तत्व बालों (shiny hair home remedy) में अच्छे से समा जाएं.
- इसके बाद गुनगुने पानी से हेयर वॉश (Madhuri Dixit hair pack) करें.
- अगर आप इसे हफ्ते में एक बार लगाते हैं, तो कुछ ही हफ्तों में फर्क (hair pack for silky hair) दिखने लगेगा.
मिलेंगे कई फायदे एक साथ (natural hair care tips)
- इस हेयर पैक से बालों में नेचुरल शाइन और स्मूथनेस आती है.
- डैंड्रफ और हेयर फॉल की समस्या कम होती है.
- बालों की ग्रोथ बेहतर होती है और वे पहले से ज्यादा मजबूत बनते हैं.
- सबसे बड़ी बात — इसमें कोई केमिकल नहीं है, इसलिए यह हर स्किन टाइप के लिए सेफ है.
क्यों अपनाएं माधुरी दीक्षित का हेयर पैक (coconut oil hair tips)
माधुरी दीक्षित सिर्फ अपनी मुस्कान के लिए नहीं, बल्कि अपनी नेचुरल ब्यूटी के लिए भी जानी जाती हैं. उनके बताए ये हेयर केयर टिप्स इस बात का सबूत हैं कि खूबसूरती हमेशा नेचर से जुड़कर ही निखरती है.
ये भी पढ़ें:- यहां उगाया जाता है दुनिया का सबसे बड़ा संतरा