एथनिक फैशन में परफेक्शन का तड़का है माधुरी दीक्षित की रेड-गोल्डन साड़ी

माधुरी दीक्षित की रेड और गोल्ड साड़ी समर फेस्टिव सीजन के लिए परफेक्ट है

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
माधुरी दीक्षित रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं
Quick Reads
Summary is AI generated, newsroom reviewed.
माधुरी दीक्षित की रेड साड़ी शानदार है
समर में फेस्टिव इवेंट के लिए परफेक्ट है माधुरी का ये साड़ी लुक
माधुरी से आप भी एथनिक आउटफिट टिप्स ले सकते हैं

माधुरी दीक्षित पिछले कुछ दशकों से फैशन दीवा हैं. अपने शानदार डांस मूव्स और खुशमिजाज़ पर्सनालिटी के लिए जानी जाने वाली धकधक गर्ल आज भी अपने फैंस और फॉलोअर्स को अपने हुस्न का दीवाना बना देती हैं. वहीं एक्ट्रेस का हर एथनिक लुक हमारा दिल जीतने में हमेशा कामयाब हो जाता है. माधुरी डिजाइनर लेबल अर्पिता मेहता की इस रेड साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही हैं. उनकी इस रेड शीर साड़ी में बॉर्डर पर जरी वर्क के साथ गोल्डन एम्ब्रॉयडरी शामिल थी. उन्होंने ड्रेप को गोल्डन थ्रेड से बने हैवी वर्क वाले ब्लाउज के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने अपने बालों को खुला रखा था, वहीं माधुरी के ग्लैम मेकअप में विंग्ड आईलाइनर, मस्कारा, पिंक लिप टिंट शामिल थे. एक्सेसरीज के लिए, उन्होंने ट्रेडिशनल चांदबाली झुमके, और चूड़ियों के साथ बिंदी का ऑप्शन चुना था. 

डिज़ाइनर लेबल Falguni Shane Peacock की ऑल-व्हाइट एम्बेलिश्ड शीयर साड़ी में माधुरी दीक्षित बेहद खूबसूरत लग रही थीं. साड़ी में सिल्वर एम्बेलिश्मेंट्स और सेक्विन वर्क शामिल था. उन्होंने ड्रेप को प्लंजिंग नेकलाइन और एसिमेट्रिकल हेमलाइन वाले स्ट्रैपी ब्लाउज़ के साथ पेयर किया था. एक्ट्रेस ने बालों को कर्ल कर खुला रखा था. मिनिमल मेकअप लुक के साथ माधुरी ने कम से कम एक्सेसरीज़ का ऑप्शन चुना था. 

Advertisement

Advertisement

मनीष मल्होत्रा की दिवाली पार्टी के लिए माधुरी दीक्षित की एम्बेलिश्ड ब्लू साड़ी बेहद शानदार है. डिज़ाइनर लेबल की इस साड़ी में लाइट सिक्विन वर्क शामिल था. ड्रेप में मॉर्डन टच जोड़ते हुए एक्ट्रेस ने ब्लू कलर का हॉल्टर-नेक ब्लाउज पेयर किया था. इयररिंग्स और रोज़ी मेकअप के साथ माधुरी कमाल की लग रही थीं. 

Advertisement
Advertisement

अगर आपको एथनिक फैशन इंस्पिरेशन की ज़रूरत है तो आप माधुरी दीक्षित के ये साड़ी लुक्स कॉपी कर सकती हैं.

Featured Video Of The Day
India-Pakistan Tension: IPL के फिर से शुरू होने के संकेत, 48 घंटे में BCCI ले सकता है फैसला
Topics mentioned in this article