Banana Peel Facial: रोशनी चोपड़ा की तरह आप भी कर सकती हैं केले के छिलके से फेशियल, बस 10 मिनट में चमकने लगेगा चेहरा

Roshni Chopra Care Routine : अगर आप भी बिना पैसे खर्च किए बिल्कुल एक्ट्रेस जैसा ग्लो पाना चाहती है तो मशहूर एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा के इस स्किन ग्लो ट्रिक को अपना सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
बिना पैसे खर्च किए बिल्कुल एक्ट्रेस जैसा ग्लो पाना चाहती हैं तो मशहूर एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा के इस स्किन ग्लो ट्रिक को अपना सकती हैं.

Banana Peel Facial: क्या a भी उन लोगों में से हैं जो केला खा कर उसके छिलके को कूड़ेदान में फेंक देते हैं. ज्यादातर लोग बिना सोचे-समझे ऐसा ही करते हैं. लेकिन क्या आप जानते हैं कि केले के छिलके में पोषक तत्व और फाइटोन्यूट्रिएंट्स होते हैं जो आपकी स्किन के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं और स्किन रिलेटेड कई समस्याओं को ठीक कर सकते हैं?  हां, आपने बिलकुल ठीक पढ़ा. तो अगर आप भी बिना पैसे खर्च किए बिल्कुल एक्ट्रेस जैसा ग्लो पाना चाहती हैं तो मशहूर एक्ट्रेस रोशनी चोपड़ा के इस स्किन ग्लो फार्मूले को अपना सकती हैं. दरअसल हाल ही में रोशनी चोपड़ा ने अपने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट कर बनाना पील फेशियल के बारे में बताया है. चलिए जानते हैं क्या है ये. 

 रोशनी चोपड़ा ने शेयर किया ब्यूटी सीक्रेट

 बिल्कुल किसी दूसरे फल की तरह केले का छिलका भी गुणों का भंडार है. इस भंडार में छिपे हैं आपकी त्वचा से जुड़े कई फायदे जिसे लेकर शायद आप अब तक अनजान हैं. दरअसल केले के छिलके में एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज पाई जाती हैं जो स्किन को सन डैमेज और फ्री रेडिकल्स से प्रोटेक्ट करती हैं.  इसके अलावा केले के छिलके से चेहरे की मसाज करने पर इंस्टेंट ग्लो मिलता है और रोजाना ऐसा करने से काले दाग धब्बे काफी हद तक कम हो जाते हैं. हाल ही में रोशनी चोपड़ा ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया जिसमें वो वायरल बनाना पील फेशियल ट्राई करती हुई नजर आ रही हैं. इस फेशियल को करने के बाद रोशनी चोपड़ा ने कैप्शन में बताया कि केले के छिलके को ठंडा कर के फेस पर  मसाज करने से चेहरे पर इंस्टेंट ग्लो आ गया और स्किन हाइड्रेट हो गई.  तो चलिए जानते हैं आखिर बनाना पील फेशियल करना कैसे हैं.

ऐसे करें बनाना पील फेशियल (Banana peel Facial)

  • सबसे पहले अपने चेहरे को क्लींजर से अच्छी तरह धो लें और तौलिए से थपथपाकर सुखा लें.
  • अब केले का छिलका लें  जिसे काटकर 1 घंटे के लिए आपने फ्रिज में रखा हो. उस छिलके को चेहरे पर रब कर के अपने चेहरे पर मालिश करना शुरू करें.
  •  इस प्रक्रिया को 10 मिनट तक जारी रखें और यदि छिलका भूरा हो जाए, तो इसे नए छिलके से बदल दें. 
  • अब 10 मिनट मसाज करने के बाद 10 मिनट के लिए छोड़ दें. 
  •  इसके बाद जब आप ठंडे पानी से अपना चेहरा वॉश करेंगी तो देखेंगे कि चेहरा ग्लो कर रहा है.
Featured Video Of The Day
Maha Kumbh 2025: वो कोई साधु नहीं... जानिए 'IIT बाबा' अभय पर क्यों आगबबूला है जूना अखाड़ा