लेजी गर्ल जॉब कम काम, हाई सैलरी और टाइम की नहीं टेंशन इन दिनों खूब वायरल हो रहा है ये ट्रेंड

सोशल मीडिया पर इन दिनों Lazy girl jobs ट्रेंड खूब वायरल हो रहा है, जिसमें एक महिला ने बताया है कि कैसे कम मेहनत में ज्यादा पैसा कमाया जा सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 10 mins
इस नए ट्रेंड ने बदल दिए हैं काम करने के तरीके.

Lazy Girl Jobs: घर से काम करने निकलो तो बस एक ही सीख मिलती है कि दिल लगाकर काम करना ताकि तरक्की मिलेगी. अधिकांश लोग इस सीख का पालन भी करते हैं. ये मानते हुए कि दिन रात की मेहनत उनकी किस्मत चमकाएगी. प्रमोशन (Promotion) और सैलेरी (Salary) हाइक की खातिर लोग पर्सनल लाइफ भूलकर ओवरटाइम और छुट्टियों पर भी काम करते हैं. लेकिन अब एक ट्रेंड काम करने के ये तौर तरीके बदल रहा है. इस ट्रेंड का नाम है लेजी गर्ल जॉब.  

क्या है लेजी गर्ल जॉब? What Is Lazy Girl Job

लेजी नहीं पर्सनल

लेजी गर्ल जॉब बस नाम से लेजी है असल में लेजी होना नहीं है. बिजनेस इनसाइडर के मुताबिक अब लोग ऐसा जॉब तलाश रहे हैं, जिसके बाद वो अपनी पर्सनल लाइफ और हेल्थ पर भी ध्यान दे सकें. साथ ही सेहत पर भी ध्यान दे सकें. कुल मिलाकर काम  से जी नहीं  चुराना है. बल्कि काम का समय सीमित कर खुद पर ध्यान देना है. जिसकी खातिर कम स्ट्रेस वाला जॉब चुन रहे हैं.

कैसे शुरू हुआ ट्रेंड?

टिकटॉक पर करियर एडवाइज देने वाली Gabrielle Judge ने मई 2023 को एक एडवाइज शेयर की. जिसमें लिखा कि वो लेजी गर्ल जॉब पसंद करती हैं. जिसमें साठ से अस्सी हजार डॉलर के बीच सैलेरी हो और जिसमें एक कंफर्टेबल जॉब में मिल सके. और इतनी काफी है. तब से अब तक इस पोस्ट को 14 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. टिकटॉकर ने ये भी कहा कि लोगों को अपने टाइम की कीमत भी समझ में आनी चाहिए.

जॉब से हुआ प्यार

इस पोस्ट पर यूजर्स भी तेजी से कमेंट कर रहे हैं. एक यूजर ने लिखा कि इस ट्रेंड को फॉलो करते हुए मैंने अपने जॉब से नफरत करना कम कर दिया. एक यूजर ने लिखा कि वो इस ट्रेंड को एक साल से फॉलो कर रहे हैं. जिससे उनकी जिंदगी पहले से काफी बेहतर हो गई है और जॉब प्यारा लगने लगा है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Muslim Country कुवैत कैसे इतना अमीर बन गया?