इंटरनेट पर वायरल हुआ कुल्चा पिज्जा, आप भी बनाएं इसे और पाएं रिवॉर्ड

आज ही इंग्रीडिएंट्स खरीदें और टेस्‍टी देसी स्टाइल कुल्चा पिज्जा का मजा लें. एनडीटीवी बिग बोनस ऐप से रिवॉर्ड भी पाएं.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
लुत्‍फ उठाएं पिज्‍जा कुलचा का

पिज्‍जा इटली की काफी फेमस डिश है. आप दुनिया में कहीं भी हैं, आपको अपने टेस्‍ट के अकॉर्डिंग पिज्जा  मिल जाएगा. इंडिया में, हमने इटालियन टेस्‍ट को आसानी से देसी टेस्‍ट में ढालने की कला में महारत हासिल कर ली है. आपको कई रेस्तरां और स्ट्रीट वेंडर क्लासिक इतालवी डिश की अनोखे स्‍टाइल से बनाते हुए मिलेंगे. कुछ महीने पहले एक स्ट्रीट वेंडर को देसी कुल्चा पिज्जा बनाते हुए देखा गया था और उसका वीडियो तुरंत इंटरनेट पर वायरल हो गया था. सोचिए दो डिश का मजा एक में ही मिले तो क्‍या हो. यदि आप इस वायरल पिज्जा को घर पर बनाना चाहते हैं, तो इंग्रीडिएंट्स MORE से खरीदें. यदि आप NDTV Big Bonus App का यूज करते हैं, तो आपको अपनी खरीदारी पर गिफ्ट कूपन और ऐप पर 20% तक रिवॉर्ड मिलते हैं.  App Store or Google Play से एनडीटीवी बिग बोनस ऐप डाउनलोड करें, ऐप पर रजिस्टर करें और रिवॉर्ड अर्न करने के लिए अपने बैंक कार्ड लिंक करें. चिंता न करें, अपने क्रेडिट और डेबिट कार्ड को ऐप से लिंक करना पूरी तरह से सुरक्षित है इसलिए आप बेहतर तरीके से अपने ऑर्डर का अधिकतम लाभ उठा सकते हैं और ऐसा करते समय कमाई भी कर सकते हैं.

घर पर कैसे बनाएं कुलचा पिज्जा: खरीदें ये 5 इंग्रीडिएंट्स

1. मैदा

इस देसी पिज्जा को बनाने के लिए आपको जाहिर तौर पर मैदा की जरूरत पड़ेगी. हालांकि इस रेसिपी के लिए आपको ट्रेडिशनल पिज्जा बेस बनाने की जरूरत नहीं है, आपको कुल्चा बनाने के लिए इसकी आवश्यकता होगी. आप जितनी अच्छी गुणवत्ता वाला मैदा इस्तेमाल करेंगे, आपका कुलचा उतना ही नरम और फूला हुआ बनेगा. लेकिन अगर आप एकदम से कुलचा बनाने के मूड में नहीं हैं तो आप आसानी से रेडीमेड पैक्ड कुलचा भी खरीद सकते हैं. 

Photo Credit: Istock

2. पिज्जा सॉस

अगली सामग्री जो आपकी चेकलिस्ट में होनी चाहिए वह है पिज्जा सॉस. आख़िरकार, ऐसे पिज्जा का क्या मतलब जिसके बेस पर तीखी टमाटर की चटनी न हो? भले ही आप इसे देसी स्टाइल में बना रहे हों, टमाटर सॉस एक जरूरी इंग्रीडिएंट्स है जो डिश के टेस्‍ट को बढ़ाने में मदद करती है.

Advertisement

Photo Credit: Istock

3. चीज

चीज ही एकमात्र कारण है जिसकी वजह से हमें पिज्जा इतना पसंद है. हर बाइट में चीज निकलने का एहसास अनूठा है. इस कुल्चा पिज्जा को बनाने के लिए सबसे अच्छा होगा कि आप मोजरेला चीज़ यूज करें.

Advertisement

Photo Credit: Istock

4. सब्जियां

सब्जियां पिज्जा में कलर और और टेक्‍चर जोड़ती हैं. आप प्याज, टमाटर और शिमला मिर्च जैसी सब्जियों का ऑप्‍शनल चुन सकते हैं. यदि आप इन्हें शामिल नहीं करना चाहते हैं, तो आप किसी अन्य पोषक तत्वों से भरपूर सब्जियों, जैसे मशरूम, मक्का, या शिमला मिर्च का विकल्प चुन सकते हैं.

Advertisement

5. गरम मसाला

देसी स्टाइल पिज्जा बनाने के लिए मसाले भी देसी होने चाहिए, है न? इस रेसिपी में अजवायन की जगह गरम मसाले चाहिए होता है, जो इसे तीखा और चटपटा टेस्‍ट देता है. इस मसाले को अपने मसाले में मिलाने से आपकी देसी पिज्जा खाने की इच्छा पूरी हो जाएगी.

Advertisement

Photo Credit: iStock

इन इंग्रीडिएंट्स को खरीदें, और अपने आप को इस टेस्‍टी देसी-स्टाइल  kulcha pizza का आनंद लें.  Download the App Store or Google Play से एनडीटीवी बिग बोनस ऐप ,डाउनलोड करें, ऐप पर रजिस्टर करें और खरीदारी करते समय 20% तक रिवॉर्ड और डिस्काउंट कूपन पाने के लिए अपने बैंक कार्ड लिंक करें. इन रिवॉर्ड को अर्जित करने के लिए बस एक न्यूनतम राशि खर्च करें. एक बार जब आप अपने कार्ड को ऐप से लिंक कर लेंगे, तो जब भी आप उन्हीं कार्डों को यूज करेंगे तो आपका वीआईएनआर बैलेंस बढ़ जाएगा. एनडीटीवी बिग बोनस के साथ आपको जो रिवॉर्ड मिलते हैं, वे किसी भी क्रेडिट कार्ड या बैंक रिवॉर्ड प्रोग्राम से मिलने वाली किसी भी राशि से अधिक होते हैं और इस वीआरएनआर बैलेंस का यूज ऐप पर दिए गए किसी भी ब्रांड पर खरीदारी करने के लिए किया जा सकता है.


अस्वीकरण: एनडीटीवी एक मीडिया पार्टनर है जो एनग्मैटिक स्माइल इंडिया रिवार्ड्स प्राइवेट लिमिटेड को उसके एप्लिकेशन के लिए कुछ प्रचार सेवाएं प्रदान करता है.

Featured Video Of The Day
PM Modi Kuwait Visit: कुवैत से क्या लाए PM मोदी? जानें कितना हिट रहा पीएम का ये दौरा|NDTV Lead Story
Topics mentioned in this article