lord krishna modern names : कृष्ण के भक्त अपने लाडले का रखें यह नाम, सुनते ही हर कोई बोलेगा मेरा प्यारा कान्हा

Unique names of lord krishna : बेटे का यूनिक नाम तलाश रहे हैं तो भगवान कृष्ण के यह नाम आपको जरूर पसंद आएंगे.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Krishna unique names : कान्हा के यह यूनिक नाम आपको जरूर पसंद आएंगे.

Nicknames of lord krishna :  हर कोई चाहता है कि उसके बच्चे का नाम सबसे अलग और सबसे यूनीक हो. यही वजह है कि बच्चा होने से पहले ही लोग अपने बच्चे के नए और मीनिंग फुल नाम तलाशने लगते हैं. अपने प्यारे से बच्चे के लिए आप भी अगर किसी उम्दा नाम की तलाश में हैं ये तो ये खोज भगवान विष्णु (Lord Vishnu) के नामों पर जाकर खत्म हो सकती है. भगवान विष्णु के अलग अलग अवतारों के अलग अलग नाम से आप अपने बेटे (Boy's Name) को एक प्यारा नाम दे सकते हैं. यह नाम सुनने में जितने प्यारे लगते हैं उतने ही मीनिंगफुल भी हैं. 

मदर्स डे के मौके पर मम्मी के साथ करें इन जगहों की सैर, बनाइए उनके दिन को स्पेशल

मत्स्य

ये नाम भगवान विष्णु का पहला अवतार माना जाता है. जिसे आप अपने बेटे को बहुत प्यार से दे सकते हैं.

परशुराम

भगवान परशुराम का नाम आपने बहुत बार सुना होगा. परशुराम भी भगवान विष्णु का ही अवतार माना जाते हैं. अपने लाडले को आप ये नाम भी दे सकते हैं.

Advertisement
मनीष मल्होत्रा ने Parineeti Chopra की रिंग सेरेमनी ड्रेस को यूं बनाया स्पेशल, तो Raghav Chadha के डिजाइनर ने रखा सिंपल लुक

वामन

त्रेता युग में भगवान विष्णु ने देवी अदिति के गर्भ से जन्म लिया था. उस अवतार को वामन अवतार नाम दिया गया था.

Advertisement

नरसिंह

प्रहलाद के पिता हिरण्यकश्यप का वध करने के लिए भगवान विष्णु नरसिंह अवतार लेकर धरती पर आए थे. अपने बेटे को ये नाम देकर आप उसे भीड़ में खास बना सकते हैं.

Advertisement

वराह

ये भगवान विष्णु का तीसरा अवतार माना जाता है. वैसे नाम बहुत ही अनकॉमन और यूनिक है. अगर ये नाम रखते हैं तो इस नाम के साथ आपका बेटा हजारों में एक होगा.

Advertisement

बुद्ध

अलग अलग पौराणिक ग्रंथों के अनुसार भगवान बुद्ध के नाम को लेकर भी अलग अलग मान्यताएं हैं. इस अवतार को कुछ ग्रंथों में भगवान विष्णु का नौवां अवतार भी माना जाता है. ये नाम भी आपके बेटे पर खूब फबेगा.

फिल्मों की शूटिंग के बाद कहां जाते हैं हीरो-हीरोइन के पहने महंगे-महंगे कपड़े? इस तरह होता है इस्तेमाल

कृष्ण

ये नाम तो बरसों से अपने बेटों के लिए माताओं का पसंदीदा नाम है. अपने नटखट बाल गोपाल को आप इस नाम से पुकार सकते हैं.

राम

राम नाम में तो सारे संसार की मर्यादा बसती है. भगवान विष्णु के इस स्वरूप का नाम आप अपने बेटे को दे सकते हैं.

कुर्म

जब भगवान विष्णु धरती पर कछुए के अवतार में अवतरित हुए थे तब उन्हें कुर्म कह कर पुकारा गया था. आप भी चाहते हैं कि बेटा उसी तरह प्रतापी हो तो उसे कुर्म नाम दे सकते हैं.

12वीं में 97 पर्सेंट, आईआईटी एंट्रेंस और आईएएस की तैयारी, स्कूल फोटो में है बॉलीवुड की सबसे पढ़ी-लिखी और टॉप एक्ट्रेस, पहचाना आपने?

कल्कि

भगवान विष्णु का ये अवतार पापों का अंत करने वाला माना जाता है. इस अवतार को भगवान विष्णु का दसवां अवतार भी माना जाता है.

वेब सीरीज 'सास-बहू और फ्लेमिंगो' है बहुत मसाला शो

Featured Video Of The Day
Asian Women Champions Trophy में Japan को हराकर Semifinal में पहुंचीं भारतीय महिलाएं एशियाई हॉकी टीम