जानिए, ये 6 क्लींजिंग बाम क्यों हैं 'स्किन-वेस्टमेंट'

इन क्लींजिंग बाम को अपनी किट में शामिल करें

विज्ञापन
Read Time: 24 mins

रोज़ाना सोने से पहले मेकअप रिमूव करना स्किन के लिए बेहद ज़रूरी होता है. मेकअप रिमूवर रूटीन को सही तरीके से फॉलो करना काफी ज़रूरी है. कई बार रोज़ाना मेकअप रिमूव करना आपको बहुत झंझट का काम लग सकता है, ऐसे में हमें एक ऐसे मेकअप रिमूवर की ज़रूरत है जो स्किन को बिना किसी झंझट के आसानी से क्लीन कर दे. नरिशिंग एलिमेंट्स और मॉइस्चराइजिंग फॉर्मूलेशन के साथ तैयार, क्लींजिंग बाम की हमें अपनी स्किनकेयर किट में ज़रूरत है. वे मूल रूप से ऑयल बेस्ड क्लीनिंग करने वाले होते हैं जो त्वचा पर सॉफ्ट महसूस होते हैं और आपकी त्वचा को ड्राई किए बिना आपके जिद्दी मेकअप को हटा सकते हैं. हमारे पास बहुत सारे मेकअप रिमूवर फॉर्मूलेशन हैं जिनकी लिस्ट हमने यहां तैयार की है. 

इन क्लींजिंग बाम को अपनी किट में शामिल करें

1. Clinique Take The Day Off Cleansing Balm

क्लिनीक का यह क्लींजिंग सॉलिड बाम स्किन पर लगाने से ये सिल्की ऑयल में बदल जाता है. यह पूरी तरह से स्किन को साफ करता है. ये लाइट फॉर्मूलेशन और नॉन स्टिकी है, इसलिए आप इसे रोज़ाना भी इस्तेमाल कर सकते हैं.  

2. Quench Mon Cherry Dirt Dissolving Cleansing Balm, Oil-Based Face Cleanser And Makeup Remover

कौन ऐसा रिमूवर नहीं चाहेगा जो कई उद्देश्यों को पूरा करता हो? ये क्वेंच का क्रीमी, सॉफ्ट ऑयल बेस्ड क्लीन्ज़र है जो स्किन से एक्स्ट्रा सीबम, सनस्क्रीन, लंबे समय तक लगे मेकअप और स्किन पर जमी गंदगी, मैल और ऑयल को दूर करने में मदद करता है.

Advertisement

3. SUGAR Coffee Culture Cleansing Balm Stick

SUGAR कॉस्मेटिक्स का यह क्लींजिंग बाम स्टिक आपके मेकअप को हटाने के लिए एक परफेक्ट प्रोडक्ट है. यह एक कैफीन-इन्फ्यूज्ड क्लींजिंग बाम है जो मेस-फ्री, रिट्रेक्टेबल ट्यूब में आता है. यह विटामिन ई से भरपूर स्वीट बादाम के तेल और जोजोबा तेल से युक्त है जो आपकी त्वचा को आराम देता है और उसे बैलेंस करने में मदद करता है. 

Advertisement

4. Plum E-Luminence Simply Supple Cleansing Balm

कोकम बटर, शीया बटर और सूरजमुखी के बीज के तेल के गुणों से भरपूर, प्लम का यह क्लींजिंग बाम त्वचा को साफ करने और इसे कोमल बनाने में मदद करता है.

Advertisement

5. Deconstruct Soothing Cleansing Balm - 0.1% Bisabolol+ 1% Avena Sativa Oil

डीकंस्ट्रक्ट का यह बाम स्किन को स्मूथ और सॉफ्ट बनाता है. यह तेल-आधारित क्लीन्ज़र है जो मेकअप हटाने में मदद करता है और इससे त्वचा में खुजली या जलन नहीं होती.

Advertisement

6. Lotus Organics+ Precious Brightening Cleansing Balm

यह बाम सूथिंग फॉर्मूलेशन के साथ आता है जो धूल, जमी हुई गंदगी और अन्य अशुद्धियों को दूर करने में मदद करता है. इसका नॉन-ग्रीसी और वेलवेटी टैक्सचर स्किन से बिना नेचुरल ऑयल को रिमूव किए मेकअप को हटाने में मदद करता है. 

Featured Video Of The Day
Sambhal MP Zia Ur Rehman Barq पर FIR से भड़के पिता, बोले- 'हमारी सरकार आएगी तो देख लेंगे'