गोल्डेन हैवी नेकलाइन लहंगे में दिखा खुशी कपूर का ग्लैमरस अंदाज, फैंस के उड़े होश

खुशी कपूर का ये खुबसूरत गोल्डन लहंगा फेस्टिवल सीजन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है, आप भी इससे इंस्पिरेशन ले सकते हैं

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
ग्लिटर गोल्डन लहंगे में खुशी कपूर का खुबसूरत लुक
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • गोल्डेन हैवी नेकलाइन लहंगे में दिखा खुशी कपूर का ग्लैमरस अंदाज
  • खुशी कपूर हमें अपने विभिन्न स्टाइल स्टेटमेंट्स से बांधे रखती हैं
  • खुशी का ये खुबसूरत गोल्डन लहंगा फेस्टिवल सीजन के लिए बिल्कुल परफेक्ट है
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

खुशी कपूर अक्सर अपने स्टाइलिश आउटफिट्स और लुक्स की वजय से सुर्खियों में छाई रहती हैं, हम सभी जानते हैं कि वे काफी ज़्यादा खुबसूरत हैं. अब एक बार फिर खुशी कपूर ने अपने ग्लैमरस लुक से हम सबको अपना दीवाना बना लिया. जी हां हम बात कर रहे है 'नीता मुकेश अंबानी कल्चरल सेंटर' इवेंट की, जिसमें खुशी कपूर का एक अलग स्टाइलिश लुक देखने को मिला. वैसे तो सभी स्टारकिड्स अपने-अपने स्टाइलिश अंदाज़ में नज़र आए लेकिन खुशी कपूर का लुक देखने वाला था. खुशी ने फाल्गुनी शेन पीकॉक से एक शानदार लहंगे चुना. इस सॉफ्ट पेस्टल गोल्डन मरमेड-कट लहंगे में सेक्विन और क्रिस्टल थे. वहीं खुशी के लहंगे में प्लंजिंग नेकलाइन स्टेटमेंट ब्लाउज था जो नॉटेड दुपट्टे के साथ अटैच्ड था. खुशी कपूर का ये पूरा आउटफिट काफी अट्रैक्टिव और खुबसूरत लग रहा था. खुशी ने स्टेटमेंट नेकपीस और स्टड इयररिंग्स से खुद को एक्सेसराइज किया. मेकअप के लिए उन्होंने कंटूर्ड चीक्स, काजल-रिमेड आईज, मस्कारा और लिप्स पर ब्राउन शेड का चुनाव किया. अपने बालों को उन्होंने लो बन हेयरस्टाइल दिया.  

खुशी कपूर अपने स्टाइल और आउटफिट से अपने फैंस को कभी निराश नहीं करतीं, वह हर आउटफिट को अपने स्टाइल से कैरी कर फैंस के दिलों पर राज करतीं हैं. एक बार फिर खुशी का खुबसूरत अंदाज़ दिखा, जब उन्होंने डिजाइनर मनीष मल्होत्रा के व्हाइट लहंगे को कैरी किया. इस लंहगे में स्ट्रैपी ब्लाउज और नेट सेक्विन दुप्पटा शामिल था. एक्सेसरीज के लिए उन्होंने मैचिंग ईयररिंग्स के साथ चोकर सेट कैरी किया. तो वहीं मेकअप के लिए, खुशी ने कंटूर्ड चीक्स, डार्क ब्रो, काजल से बनी आंखें, मस्कारा और अपने लिप्स पर ग्लॉसी पिंक शेड लगाया. मोतियों से सजे उनके ट्रेडिशनल मैचिंग पोटली बैग को देखना न भूलें. जो इस आउटफिट में एक अलग ही स्टाइलिश टच ऐड कर रहा है. 

Advertisement
Advertisement

वेस्टर्न से लेकर ट्रेडिशनल तक, खुशी हर आउटफिट में बेहद खुबसूरत लगती हैं. जटिल कढ़ाई के काम वाली इस प्यारी पेस्टल नेट साड़ी में खुशी कपूर स्टनिंग लग रही हैं. इस साड़ी के साथ खुशी ने प्लंजिंग नेकलाइन व्हाइट ब्लाउज कैरी किया. वहीं एक्सेसरीज के तौर पर खुशी कपूर ने एक प्यारी सी चेन, स्टडेड इयररिंग्स, कड़े और स्लीक रिंग्स पहनी हुई थी. इस साड़ी के साथ उन्होंने न्यूड मेकअप, डार्क लिपस्टिक और अपने बालों को बन हेयरस्टाइल देकर अपना लुक पूरा किया. 

Advertisement

Advertisement

खुशी कपूर ने ये साबित कर दिया कि वह एथनिक वियर में कितनी खुबसूरत और स्टाइलिश लगती हैं. एक बार फिर उन्होंने एक ऐसा लहंगा चुना, जिसमें उनका लुक देखने वाला था. इस पिंक लहंगे पर सफेद कढ़ाई का काम था. इस लुक को और स्टाइलिश बनाने के लिए खुशी ने स्टेटमेंट ऑफ-शोल्डर ब्लाउज़ पहना. न्यूड मेकअप और ग्लॉसी लिप के साथ उन्होंने डैंगलर ईयररिंग्स कैरी किए, तो वहीं खुले बालों के साथ अपने लुक को कंपलीट किया.

खुशी कपूर अपने सभी आउटफिट को स्टाइलिश टच देना कभी नहीं भूलतीं, एक बार फिर उन्होंने सभी आपको अपना दीवाना बना लिया. यहां उन्होंने अर्पिता मेहता का सनशाइन येलो लहंगा पहना था. हालांकि लहंगा काफी सिंपल लग रहा था, उन्होंने इस लहंगे के साथ गोल्डन बैकलेस ब्लाउज कैरी किया, जो एक ग्लैम ट्विस्ट जोड़ रहा था. उनके मेटैलिक मेकअप और ईयररिंग्स ने इस आउटफिट को और भी अट्रैक्टिव बना दिया. 

खुशी कपूर हमें अपने विभिन्न स्टाइल स्टेटमेंट्स से बांधे रखती हैं.

Featured Video Of The Day
IND vs ENG 2nd Test: Edgbaston में टूटा 'बैजबॉल' का घमंड, Birmingham के सिंघम ने कर दिखाया कमाल
Topics mentioned in this article