Keerthy Suresh Birthday: साउथ की इस सुपरस्टार के टिप्स को करेंगी फॉलो तो साड़ी में लगेंगी स्टार

Keerthy Suresh: कीर्ति सुरेश साउथ इंडियन फिल्मों की एक स्टाइलिश और जानी मनी अभिनेत्री हैं, जो ट्रेंड सेटर के नाम से भी जानी जाती हैं. हाल ही में कीर्ति (Keerthy) अपनी खूबसूरती की झलक देते हुए नजर आईं पट्टू साड़ी (Pattu Saree) और सुंदर ब्लाउज डिजाइन के साथ.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Keerthy Suresh Birthday : साउथ की इस सुपरस्टार से लें सदाबहार और फैशनेबल साड़ी डिजाइन टिप्स.
नई दिल्ली:

Happy Birthday Keerthy Suresh: साउथ की सुपरस्टार और पॉपुलर एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश अक्सर अपने लुक्स, स्टाइल और एक्टिंग की वजह से सुर्खियों में रहती हैं. हाल ही में कीर्ति सुरेश नजर आईं मशहूर क्लासिक कांचीपुरम साड़ी लुक में, इस साड़ी कि खूबसूरती उसके बड़े बॉर्डर के चलते साफ झलक रही थी. कीर्ति आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. बता दें कि वे तमिल और मलयालम के साथ-साथ तेलुगू फिल्मों में भी नजर आती रहती हैं. वह फिल्म निर्माता सुरेश कुमार और एक्ट्रेस मेनका की बेटी हैं. कीर्ति सुरेश साउथ इंडियन फिल्मों कि एक स्टाइलिश और जानी मनी अभिनेत्री हैं, जो ट्रेंड सेटर के नाम से भी जानी जाती हैं. एक्टिंग के साथ-साथ कीर्ति का फैशन सेंस भी गजब का है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि कीर्ति ने फैशन डिजाइनिंग की पढ़ाई की है. वह अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद फिल्म इंडस्ट्री में एंट्री लेने में कामयाब रहीं. कीर्ति (Keerthy) अक्सर पट्टू साड़ी (Pattu Saree) में भी अपनी खूबसूरती की झलक दिखाती नजर आती रहती हैं. अगर आप भी साड़ी की शौकीन हैं और कई तरह की डिजाइन्स वाली साड़ियों को कैरी करने का शौक रखती हैं तो कीर्ति सुरेश से आप टिप्स ले सकती हैं.

अगर आपकी नई-नई शादी हुई है या फिर आप किसी फंक्शन में जाने की तैयारी कर रही हैं तो कीर्ति सुरेश की इस फोटो से कुछ टिप्स ले सकती हैं. आप चौड़े बॉर्डर वाली रेड साड़ी के साथ हेवी चोकर पहन सकती है. इस लुक के साथ आप एक्ट्रेस कीर्ति सुरेश की तरह ही आप भी अपने बाल खुले रख सकती हैं.

अगर आप कीर्ति सुरेश की तरह साउथ इंडियन क्लासिक लुक चाहती हैं तो आपको लाइट कलर की साड़ी के साथ कंट्रास्ट मैचिंग ब्लाउज पहनना होगा. इसके साथ ही बालों में गजरा लगाना होगा. वहीं गले और कान में मैचिंग नेकलेस सेट कैरी करना होगा.

Advertisement

आप चाहें तो कीर्ति की तरह ही साड़ी वाले ट्रेडिशनल लुक को भी मोनोक्रोमिक स्टाइल में कैरी कर सकती हैं, जिसके बाद आप भी उनकी तरह फैशन में अपडेट रहने के साथ-साथ अपनी खूबसूरती में चार चांद लगा सकती हैं.

Advertisement

अगर आप क्लासी और एलिगेंट दिखना चाहती हैं तो कीर्ति सुरेश के इस लुक को फॉलो कर सकती हैं. इस क्लीन लुक के लिए आपको अपने बाल पीछे की तरफ बांधने होंगे. इसके साथ ही ब्लाउज का स्टाइल आप अपनी पसंद का रख सकती हैं.

Featured Video Of The Day
Viral Video: मातम में बदली Pola Festival की खुशियां, बेकाबू बैल ने 15 लोगों को कुचला! Sambhaji Nagar