Cannes में बेबी बंप के साथ दिखा Karlie Kloss का स्टाइलिश और कूल लुक, आप ऐसे ले सकते हैं टिप्स

cannes 2023 प्रेग्नेंसी में भी पूरे कंफर्ट के साथ स्टाइलिश और कूल लगा जा सकता है. कान्स के रेड कार्पेट पर नजर आईं मॉडल Karlie Kloss के लुक से आप टिप्स ले सकती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
Karlie kloss : कान्स के रेड कार्पेट (Red Carpet) पर नजर आईं मॉडल Karlie Kloss के लुक से आप टिप्स ले सकती हैं.

Cannes Film Festival 2023: प्रेग्नेंसी (Pregnancy) के समय अधिकांश महिलाओं का सवाल ये होता है कि क्या पहनें. खासतौर से अगर बेबी बंप (Baby Bump) नजर आने लगा है. और, उसके बाद कहीं किसी पार्टी या फंक्शन का हिस्सा बनना हो तो मुश्किल और बढ़ जाती है. लेकिन प्रेग्नेंसी में भी पूरे कंफर्ट के साथ स्टाइलिश (Stylish) और कूल लगा जा सकता है. कान्स के रेड कार्पेट (Red Carpet) पर नजर आईं मॉडल Karlie Kloss के लुक से आप टिप्स ले सकती हैं. और, बेबी बंप के साथ भी अट्रेक्टिव लुक (Attractive Look) हासिल कर सकती हैं.

प्लीटेड ड्रेस

कार्ली ने रेड कार्पेट के लिए प्लीटेड मस्टर्ड ड्रेस को चुना, जो एक तरफ से ऑफ शोल्डर थी. ड्रेस में बेल्ट भी था जिसमें उनका बेबी बंप नजर आ रहा था. साथ ही वहां लूज फिटिंग  उसे कंफर्टेबल भी बना रही थी. एक मेचिंग हेयरबैंड, शियर और लाइट मेकअप के साथ अपने इस लुक को कंप्लीट किया था.

रेड जंप सूट

रेड जंप सूट में कार्ली का लुक बेहद स्टनिंग नजर आया. डीप प्लजिंग नेकलाइन वाले जंप सूट में गोल्ड स्ट्रेप लगी हुई हैं. जो उनकी ज्वैलरी को भी कॉम्प्लिमेंट कर रही हैं. इस रेड सूट में भी बेहद खूबसूरती से वो अपना बेबी बंप फ्लॉन्ट कर रही हैं. इस ड्रेस को देखकर भी कहा जा सकता है कि प्रेग्नेंसी पीरियड के लिए ये एक स्टनिंग और कंफर्टेबल ड्रेस हैं.

Advertisement

ऑल ब्लैक लुक

कार्ली ने ऑफ्टर पार्टी में थोड़ा ज्यादा स्टनिंग लुक प्रिफर किया. इस लुक के लिए वो ऑल ब्लैक मैशी आउटफिट के  साथ नजर आईं. कार्ली ने प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्रालेट के साथ मैशी एक्सटेंशन वाली ड्रेस केरी की, जिसे पेयर किया स्ट्रेचेबल शॉर्टस के साथ.

Advertisement

बॉडीकोन ड्रेस

बॉडीकोन ड्रेस में भी कार्ली ने बेबी बंप के साथ अपने लुक को अट्रेक्टिव बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी. उन्होंने फुल स्लीव्स का बॉडी हगिंग वेलवेट टॉप चूज किया. जिसका बेल्ट उनके बेबी बंप के नीचे नजर आया. डायमंड स्टड्स और पर्ल नेकलेस के साथ कार्ली ने इस लुक को  कंप्लीट किया. इस ड्रेस में भी प्रेग्नेंट कार्ली बहुत कंफर्टेबल और कूल दिखाई दीं.

Featured Video Of The Day
Delhi में आयोजित Lehar Art Exhibition में छात्रों द्वारा बनाए गए पेंटिंग्स, फिल्म, मैगजीन की पेशकश