करीना कपूर खान ने ऐसे लिया South Indian Food का मज़ा, शेयर की फोटो, देखकर आपके मुंह में भी आ जाएगा पानी

एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्वादिष्ट साउथ इंडियन थाली की फोटो शेयर की है, जिसका मजा उन्होंने घर बैठे ही लिया. 

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
करीना कपूर खान ने ऐसे लिया South Indian Food का मज़ा, शेयर की फोटो

साउथ इंडियन फूड ज्यादातर हर किसी का पसंदीदा होता है. बल्कि ये कहें कि साउथ इंडियन फूड दुनिया भर में सबसे पॉपुलर कम्फर्ट फूड में से एक है. सॉफ्ट नरम, फूली हुई इडली हो या फेदरी अप्पम- ऐसे कई व्यंजन हैं जो हमें स्वादिष्ट लगते हैं. शेफ से लेकर मशहूर हस्तियों तक, हम अक्सर कई प्रभावशाली लोगों को ऐसे व्यंजनों के लिए अपने प्यार का इजहार करते देखते हैं. जैसे कि एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर एक स्वादिष्ट साउथ इंडियन थाली की फोटो शेयर की है, जिसका मजा उन्होंने घर बैठे ही लिया. 

करीना कपूर खान ने अपने साउथ इंडियन मील की तस्वीर के साथ लिखा, "क्या स्प्रैड है" पारंपरिक साउथ स्टाइल में केले के पत्ते पर लेविश स्प्रेड सर्व किया गया है. फोटो में हम केले के पत्ते परोसा गए चावल के पापड़, अवियल करी, नारियल की चटनी, केले के चिप्स और एक पूरा केला देख सकते हैं. लाल चावल के साथ कुछ सांभर, रसम और कुछ साउथ स्टाइल की वेजी तैयारियां भी सर्व की गई. पूरा भोजन वास्तव में शानदार और टेस्टी लग रहा है- इसे देखकर ही लग रहा है कि करीना कपूर खान ने इसको खूब एन्जॉय किया है.

करीना कपूर अक्सर अपनी फूड डायरी की झलकियां शेयर करती रहती हैं. हाल ही में, उन्हें डिजाइनर-प्रोड्यूसर रिया कपूर द्वारा कुछ गुडीज भेजे गए था. जिसमें उन्होंने एक स्वादिष्ट बर्गर भेजा था जो उसने स्पेशली करीना कपूर खान के लिए बनाया था.

Advertisement

काम की बात करें, तो करीना कपूर खान को आखिरी बार इरफान खान के साथ फिल्म 'अंग्रेजी मीडियम' में देखा गया था, जो 2020 में रिलीज़ हुई थी. उनकी अगली फिल्म आमिर खान के साथ 'लाल सिंह चड्ढा' होगी, जो 1994 की क्लासिक 'फॉरेस्ट गंप' पर आधारित है. फिल्म 2021 में रिलीज होने वाली है.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Under 19 Women's T20 World Cup: भारत ने जीता U-19 महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप | BREAKING NEWS