सद्गुरु जग्गी वासुदेव की नई बुक की फर्स्ट कॉपी पाकर Kangana हैं बेहद खुश

सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev) की नई किताब की पहली कॉपी पाकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने अपनी खुशी जाहिर करते हुए कू ऐप (Koo App) पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

विज्ञापन
Read Time: 5 mins
कंगना को मिली सद्गुरु जग्गी वासुदेव की नई बुक की फर्स्ट कॉपी
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • सद्गुरु जग्गी वासुदेव की नई बुक
  • कंगना को मिली सद्गुरु जग्गी वासुदेव की नई बुक की फर्स्ट कॉपी
  • सद्गुरु जग्गी वासुदेव नई किताब में है कविताओं का संकलन
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही?
हमें बताएं।
नई दिल्ली:

ईशा फाउंडेशन के संस्थापक सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev) की नई किताब स्वयं सद्गुरु द्वारा लिखी गई कविताओं का संकलन है. किताब का शीर्षक है- एटरनल इकोज- ए बुक ऑफ पोएम्स (Eternal Echoes - A Book of Poems (1994-2021)). कहा जा रहा है कि स्वयं सद्गुरु द्वारा लिखी गई ये किताब कविताओं का संकलन है. रीडर गहरे नीले रंग के हार्डकवर वाली इस किताब में कुछ रेयर फोटोज के साथ लगभग 600 कविताओं का आनंद ले सकते हैं. इस किताब की पहली कॉपी पाकर बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) की खुशी का ठिकाना नहीं रहा. अपनी खुशी जाहिर करते हुए कंगना ने कू ऐप (Koo App) पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की है.

बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) ने सद्गुरु जग्गी वासुदेव (Sadhguru Jaggi Vasudev) की नई किताब की पहली कॉपी पाकर सोशल मीडिया ऐप 'कू' (Koo) पर अपनी खुशी जाहिर करते हुए लिखा... एटरनल इकोज- ए बुक ऑफ पोएम्स (Eternal Echoes - A Book of Poems (1994-2021)) बुक की पहली कॉपी पाकर मैं बहुत आनंदित महसूस कर रही हूं.

सद्गुरु जग्गी वासुदेव नई किताब में है कविताओं का संकलन 

Add image caption here

सद्गुरु जग्गी वासुदेव की साल 2020 की किताब मौत और इससे जुड़े कई पहलुओं के रहस्य से जुड़ी थी. किताब का शीर्षक था 'डेथ: एन इंसाइड स्टोरी' (Death- An Inside Story). इस किताब में सद्गुरु ने मौत के बारे में इस तरह से बताया है, जो हर कोई आसानी से समझ सके. इस बुक में उन्होंने मौत के बाद क्या होता है इस बारे में बार-बार पूछे जाने वाले सवालों के जवाब दिए हैं.

Featured Video Of The Day
Nepal Protest: GEN Z ने क्यों कहा 'जान से बढ़कर सोशल मीडिया नहीं' | | Nepal Today News | Syed Suhail