कोर्सेट साड़ी में मॉर्डन वेडिंग गेस्ट स्टाइल वाइब दे रही हैं जान्हवी कपूर

बॉलीवुड एक्ट्रेस जान्हवी कपूर बेज साड़ी और कोर्सेट ब्लाउज में स्टनिंग लग रही हैं.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
जान्हवी कपूर कोर्सेट साड़ी के साथ शानदार एथनिक स्टाइल को डिफाइन कर रही हैं

जान्हवी कपूर की बॉलीवुड में शुरुआत एक फैशन स्ट्रीक के साथ हुई थी जो अभी भी फ्लीट पर है. वह जानती हैं कि उन्हें किस तरह के आउटफिट वॉर्डरोब के साथ फैंस का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करना है. भले ही एक्ट्रेस के वॉर्डरोब में लेटेक्स मिनिस और थाई-हाई स्लिट्स वाले गाउन हो, लेकिन उनके क्लोसेट में ट्रेडिशनल आउटफिट्स की भरमार है. हालिया तस्वीरों में जान्हवी ने अपने साड़ी स्टाइल को मॉर्डन टच दिया है.  एक मोनोक्रोम साड़ी को किस तरह से स्टाइल किया जा सकता है इसकी इंस्पिरेशन आप जान्हवी कपूर से ले सकती हैं. खूबसूरत बेज रंग की साड़ी में जान्हवी बेहद खूबसूरत लग रही हैं. स्लीक प्री-ड्रेप्ड नंबर ने कोर्सेट-स्टाइल ब्लाउज़ को कॉम्प्लीमेंट किया जिसमें एक प्लंजिंग नेकलाइन थी. उनके सुंदर हेवी-ड्यूटी डायमंड नेकलेस ने लुक में एक मॉर्डन टच जोड़ा है. जाह्नवी के चेहरे पर क्लासिक रेड लिपस्टिक और फ्लटरी लैशेज सूट कर रही है. किसी वेडिंग इवेंट के लिए उनका ये लुक एकदम परफेक्ट है. 

जान्हवी कपूर का फैशन स्टाइल सेंस हमेशा मॉर्डन ग्लैम और विंटेज सिल्हूट से इंस्पायर्ड होता है. हाल ही में, हमने NMACC के लॉन्च इवेंट पर जान्हवी कपूर के शानदार लुक को देखा था, जहाँ वह किसी मॉर्डन दीवा की तरह लग रही थीं. उनका कमाल का ड्रेसिंग सेंस मॉर्डन रॉयल्टी का बेस्ट उदाहरण साबित हुआ. इस इवेंट के लिए उन्होंने मनीष मल्होत्रा का एक आउटफिट चुना था. मरमेड स्टाइल वाली फिटेड ड्रेस में जान्हवी अप्सरा की तरह लग रही थीं.  वही उन्होंने अपने इस लुक को सुंदर कटआउट चोकर और मांग टिका के साथ एक्सेसराइज़ किया था. 

Advertisement
Advertisement

Featured Video Of The Day
Punjab Municipal Corporation Elections: पंजाब नगर निगम चुनाव में AAP-Congress का दबदबा