एक्ट्रेस जान्ह्रवी कपूर की बॉडीकोन ड्रेस फैशन में है इन, आप जा रही हैं पार्टी में तो यह ड्रेस आपकी रहेगी बेस्ट चॉइस

Janhvi Kapoor : वैसे तो फिटनेस फ्रीक जाह्नवी कपूर जो भी पहनती हैं उन पर खूब फब्ता है. लेकिन बॉडीकोन ड्रेस में तो बात ही कुछ अलग होती है. ऐसी ड्रेसेस में जाह्नवी कपूर बहुत अच्छे से कैरी करती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जान्ह्रवी कपूर का यह स्टाइल है सबसे जुदा.

Janhvi Kapoor : जाह्नवी कपूर और वरूण धवन की फिल्म ओटीटी पर बवाल मचा रही हैं. और, फैशन शो में जाह्नवी कपूर का  लुक बवाल मचा रहा है. वैसे तो फिटनेस फ्रीक जाह्नवी कपूर जो भी पहनती हैं उन पर खूब फब्ता है. लेकिन बॉडीकोन ड्रेस में तो बात ही कुछ अलग होती है. ऐसी ड्रेसेस में जाह्नवी कपूर आसानी से पारा हाई कर देती हैं. आज आपको बताते हैं कब कब पहनी जाह्नवी कपूर ने बॉडीकोन ड्रेस और लगी इतनी खूबसूरत की उन पर से कोई नजर हट ही नहीं पाई.

मरमेड स्कर्ट में दिखीं जाह्नवी कपूर

जाह्नवी कपूर और वरूण धवन की फिल्म ओटीटी पर बवाल मचा रही हैं. और, फैशन शो में जाह्नवी कपूर का  लुक बवाल मचा रहा है. वैसे तो फिटनेस फ्रीक जाह्नवी कपूर जो भी पहनती हैं उन पर खूब फब्ता है. लेकिन बॉडीकोन ड्रेस में तो बात ही कुछ अलग होती है. ऐसी ड्रेसेस में जाह्नवी कपूर आसानी से पारा हाई कर देती हैं. आज आपको बताते हैं कब कब पहनी जाह्नवी कपूर ने बॉडीकोन ड्रेस और लगी इतनी खूबसूरत की उन पर से कोई नजर हट ही नहीं पाई.

Advertisement
Advertisement

सिल्वर गाउन में भी लगीं बवाल

अपनी मूवी बवाल के प्रीमियर के समय जाह्नवी  कपूर ने Marc Bouwer की डिजाइन की हुई सिल्वर कलर की बॉडीकोन ड्रेस पहनी. जिसमें उनकी कर्वी फिगर एकदम परफेक्ट नजर आ रही थी. इस स्वीटहार्ट नेकलाइन वाली ड्रेस को भी जाह्नवी कपूर ने न के बराबर एसेसरीज के साथ पेयर किया.

Advertisement

Advertisement

वाइब्रेंट ड्रेस

जाह्नवी कपूर को सिक्विन वर्क वाली ड्रेसेस शायद ज्यादा ही पसंद है. पसंद हो न हो लेकिन ऐसे चमचमाती ड्रेसेस को कैरी करने में जाह्नवी कपूर बेहद एक्सपर्ट हैं. ब्लैक बेस पर पीले और गुलाबी सिक्विन वर्क से बने फूलों  वाली इस ड्रेस के साथ हल्का गुलाबी आई शेड जाह्नवी  की खूबसूरती में चार चांद लगा रहा था.

Featured Video Of The Day
Sawan महीने में KFC को लेकर Hindu Raksha Dal का विरोध, Restaurant के अंदर घुसकर बंद कराया शटर