कॉर्सेट गाउन में बेहद स्टाइलिश लग रही हैं जैकलीन फर्नांडिस

जैकलीन फर्नांडिस ने अपनी कुछ खूबसूरत तस्वीरें अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर की हैं

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
जैकलीन गाउन में स्टनिंग लग रही हैं
फटाफट पढ़ें
Summary is AI-generated, newsroom-reviewed
  • जैकलीन फर्नांडिस का फैशन सेंस कमाल का है
  • जैकलीन फर्नांडिस ने अपने रेट्रो कोर्सेट गाउन को मॉडर्न टच दिया
  • देखें, एक्ट्रेस का स्टाइलिश लुक
क्या हमारी AI समरी आपके लिए उपयोगी रही? हमें बताएं।

जैकलीन फर्नांडिस का स्टाइल सेंस काफी शानदार है और उनका हर रेड कार्पेट लुक यही साबित करता है. दीवा अच्छी तरह से जानती हैं कि शानदार गाउन के साथ अपने फैन्स को कैसे प्रभावित करना है. एल्टन जॉन द्वारा आयोजित एनुअल एकेडमी अवॉर्ड व्यूइंग पार्टी में जैकलीन ने डिजाइनर लेबल नमिता एलेक्जेंडर का क्लासिक लेस गाउन पहना था. इस स्ट्रेपी आउटफिट में कोर्सेट बॉडीस के साथ एक प्लंजिंग स्वीटहार्ट नेकलाइन और पूरे गाउन में डेलिकेट फ्लोरल मोटिफ्स के साथ शीयर नेट डिटेलिंग थी. खूबसूरत फ्लेयर ने ग्लैमरस आउटफिट में ओम्फ फैक्टर ऐड किया. जैकलीन ने अपने बालों को नेचुरल वेव्स में ढीला छोड़ दिया और वेल-कॉन्टूर्ड चीक्स, विंग्ड आईलाइनर, एम्पल मस्कारा और न्यूड मेकअप का ऑप्शन चुना.
 


ऑस्कर में साउथ एशियन एक्सीलेंस में, जैकलीन एक सीक्वेंस्ड लिलैक साड़ी में बेहद स्टनिंग लग रही थीं. एक्ट्रेस हर आउटफिट को शानदार तरीके से कैरी करना जाती हैं. उन्होंने इसे सेम कलर और पैटर्न में एक स्ट्रेपी ब्लाउज के साथ टीम्ड किया. पल्लू पर फ्रिंज डिटेल्स थी. जैकलीन ने मेकअप को मिनिमल रखा. अगर आप किसी वेडिंग पार्टी या फंक्शन में जाने की प्लानिंग कर रही हैं तो आप जैकलीन फर्नांडिस के इस लुक से टिप्स ले सकती हैं.

Advertisement

Advertisement

जैकलीन के रेड-कार्पेट मोमेंट्स बेहद स्टाइलिश हैं और ये रहा इसका प्रूफ. लॉस एंजिल्स इटालियन फिल्म फैशन आर्ट फेस्टिवल द्वारा 'टेल इट लाइक ए वुमन' की स्क्रीनिंग में, दिवा ने डिजाइनर नमिता अलेक्जेंडर का एक शानदार पाउडर ब्लू आउटफिट पहना था. उनके आउटफिट में वेस्ट पर बो डिटेलिंग थी. उन्होंने पावर शोल्डर डिटेलिंग के साथ लॉन्गलाइन श्रग के साथ लुक में ग्लैमर ऐड किया. उनके स्लीक डायमंड्स और सिल्वर हील्स ने उनके लुक में चार चांद लगा दिए.

Advertisement
Advertisement

जैकलीन फर्नांडिस अपने शानदार स्टाइल की वजह से हमेशा सुर्खियों में बनी रहती हैं.

Featured Video Of The Day
Bihar Politics: Chirag Paswan का NDA पर डबल अटैक, 'बिहार के सभी 243 सीटों पर चुनाव लड़ेगी LJP'