प्राइवेट पार्ट में हो रही खुजली की समस्या से हमेशा के लिए मिल जाएगी राहत, अपनाएं ये घरेलू उपचार

Private Part Itching: अक्सर कई लोगों को बरसात के मौसम में प्राइवेट पार्ट में खुजली की समस्या होती है, जिसे लेकर वो काफी शर्मिंदगी महसूस करते हैं. ऐसे में आपको कुछ बातों का खयाल रखना होगा.

विज्ञापन
Read Time: 3 mins
फंगल इंफेक्शन से ऐसे मिलेगी राहत, अपनाएं ये घरेलू उपाय

Itching in Private Part  : बरसात के मौसम में बैक्टीरियल इंफेक्शन का खतरा काफी ज्यादा बढ़ जाता है, ऐसे में कई लोगों के शरीर में खुजली और बाकी तरह की दिक्कतें होने लगती हैं. खासतौर पर कुछ लोग प्राइवेट पार्ट में खुजली और रैश की समस्या से परेशान रहते हैं. इसके लिए बाहर से दवाएं भी लेते हैं, लेकिन कई बार ये गलत रिएक्शन कर देती हैं.ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलू तरीके बताने जा रहे हैं, जिनसे आपको राहत मिल सकती है. 

क्या होते हैं खुजली के कारण?

सबसे पहले ये समझना जरूरी है कि प्राइवेट पार्ट में या इसके आसपास खुजली क्यों होती है. इस परेशानी को लेकर कई लोग खुलकर बात नहीं करते हैं और इसके बारे में किसी को भी नहीं बताते हैं. आपको बता दें कि ये आम समस्या है और इसे लेकर बिल्कुल भी झिझकने की जरूरत नहीं है. फंगल इंफेक्शन इसका सबसे बड़ा कारण होता है, आमतौर पर हाईजीन न रखने के चलते ऐसा होता है. इसमें गंध भी आ सकती है और तेज खुजली होती है, कुछ लोगों को दर्द भी महसूस होने लगता है. महिलाओं में प्रेग्नेंसी और पीरियड्स में होने वाले हार्मोनल बदलाव भी इसका कारण हो सकते हैं.

शिलाजीत से कई गुना ताकतवर है पहाड़ों में मिलने वाली ये जड़ी, हिमालयन वियाग्रा के नाम से है मशहूर

Advertisement

खुजली से निपटने का ये है नेचुरल तरीका

अगर आपको भी ऐसी समस्या है तो आप नेचुरल तरीके से इस दिक्कत को दूर कर सकते हैं. इसके लिए कई आसान तरीके हैं, जिन्हें आप रोजाना इस्तेमाल करके अपने इंफेक्शन को कम कर सकते हैं. 

Advertisement
  • दही एक प्रोबायोटिक प्रोडक्ट है, इसे बैक्टीरिया को रोकने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है. जहां खुजली हो रही है वहां पर ठंडी दही लगा सकते हैं, साथ ही इसे खाने से भी फायदा मिलेगा. 
  • नारियल के तेल में कई एंटी बैक्टीरियल गुण होते हैं, इसे गर्म करके उस जगह पर लगाएं जहां खुजली हो रही है. इससे खुजली की समस्या खत्म हो सकती है. 
  • नीम में एंटी फंगल गुण होते हैं, इसीलिए आप नीम की पत्तियों को पानी में डालकर उबाल लें. इसके बाद ठंडा होने के बाद इस पानी से प्राइवेट पार्ट को साफ करें.
  • बैक्टीरियल इंफेक्शन के लिए एलोवेरा भी काफी मददगार होता है. एलोवेरा जेल को 15 से 20 मिनट तक लगाएं, इससे जलन कम हो सकती है. 

कैसे करें बचाव?

अब आपको बताते हैं कि आप इस समस्या से बचाव कैसे कर सकते हैं. इसके लिए सबसे जरूरी हाईजीन होता है, अगर आप ठीक से साफ सफाई नहीं रखते है तो आपको फंगल इंफेक्शन हो सकता है. कोशिश करें कि प्राइवेट पार्ट को हमेशा सूखा रखें और नमी से बचाए रखें. दही और छाछ जैसी प्रोबायोटिक चीजों का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करें. अगर ज्यादा दिक्कत हो रही है तो ये गंभीर हो सकता है, इसके लिए आपको डॉक्टर से सलाह जरूर लेनी चाहिए. 

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

Featured Video Of The Day
Jhalawar School Roof Collapsed: पिपलोदी गांव में पसरा मातम, बच्चों का हो रहा अंतिम संस्कार