International Literacy Day 2021: हर कोई हो साक्षर, इसल‍िए मनाते हैं विश्व साक्षरता दिवस, ये है इतिहास और 5 सालों की थीम

International Literacy Day 2021: दुनिया भर में शिक्षा के स्तर के साथ-साथ लोगों को ज्यादा से ज्यादा साक्षर करने के ल‍िए हर साल विश्व साक्षरता दिवस (International Literacy Day) मनाया जाता है. हर साल की तरह बार भी भी 8 सिंतबर (2021) को यानी की आज (बुधवार) ये दिवस मनाया जा रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 15 mins
International Literacy Day 2021: जानिए इस खास दिन की तारीख, इतिहास और महत्व
नई दिल्ली:

International Literacy Day 2021: समाज में शिक्षा का प्रचार प्रसार करने के उद्देश्य से हर साल विश्व साक्षरता दिवस (International Literacy Day) मनाया जाता है. इस साल इसकी थीम 'मानव-केंद्रित पुनर्प्राप्ति के लिए साक्षरता: डिजिटल विभाजन को कम करना' है. दुनिया भर में शिक्षा के स्तर के साथ-साथ लोगों को ज्यादा से ज्यादा साक्षर करने हेतु प्रति वर्ष विश्व साक्षरता दिवस (International Literacy Day) मनाया जाता रहा है. हर साल की तरह इस साल भी 8 सिंतबर (2021) को यानी की आज (बुधवार) ये दिवस मनाया जा रहा है. शिक्षा हर व्यक्ति के लिए बेहद जरूरी है और उसका हक भी है. शिक्षा न केवल लोगों के सम्मान के साथ होने जीने में सहायता करती है, बल्कि उसे आत्मनिर्भर कर हौसलों को बुलंद करती है.

कब मनाया जाता है विश्व साक्षरता दिवस (When Is International Literacy Day Celebrated)

शिक्षा के ज्यादा से ज्यादा प्रचार-प्रसार के उद्देश्य से विश्व साक्षरता दिवस (International Literacy Day) हर वर्ष 8 सितंबर को मनाया जाता है. आपको बता दें कि सबसे पहला विश्व साक्षरता दिवस (International Literacy Day) साल 1966 में मनाया गया था, तब से अब तक ये मनाया जा रहा है.

 International Literacy Day 2021: सभी के लिए शिक्षा है जरूरी

विश्व साक्षरता दिवस का इतिहास (History Of International Literacy Day)

इस दिवस को मनाने का फैसला यूनेस्को ने 7 नवम्बर 1965 में लिया था. यूनेस्को द्वारा ये तय हुआ था कि हर साल विश्व साक्षरता दिवस (International Literacy Day) को 8 सितंबर यह दिवस मनाया जायेगा.  सबसे पहला विश्व साक्षरता दिवस 1966 में मनाया गया था. इस दिन को मनाने का उद्देश्य व्यक्तियों, समुदायों और समाज को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करना था.

Advertisement

अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस का अर्थ (Meaning Of International Literacy Day)

विश्व साक्षरता दिवस में साक्षरता का शब्द साक्षर से आया है, जिसका मतलब है पढ़ने-लिखने में सक्षम. दुनिया भर के हर वर्ग, हर समाज पर शिक्षा का अधिकार है. सभी में शिक्षा के प्रचार-प्रसार के लिए इस दिन की शुरुआत की गई.

Advertisement

 International Literacy Day 2021: जानें साक्षरता का महत्व

जानिए पिछले 5 सालों की थीम (Know The Theme Of The Last 5 Years)

  • 2015 -साक्षरता और सतत समाज.
  • 2016 -अतीत पढ़ना, भविष्य लिखना.
  • 2017 - डिजिटल दुनिया में साक्षरता.
  • 2018 - साक्षरता और कौशल विकास.
  • 2019 - साक्षरता और बहुभाषावाद.
  • 2020- संकट और उससे परे साक्षरता शिक्षण और शिक्षा.
  • 2021- 'मानव-केंद्रित पुनर्प्राप्ति के लिए साक्षरता: डिजिटल विभाजन को कम करना.
Featured Video Of The Day
Maharashtra में आज 14 बांग्लादेशी नागरिक गिरफ्तार, नवी मुंबई से हुई गिरफतारी