Nail art at home : अपने आउटफिट और लुक को संवारने के लिए आप कितने तरह की एसेसरीज तलाशती हैं. मैचिंग इयररिंग्स, लुक को एनहान्स करता एक स्टेटमेंट नेकलेस, फुटवियर, हैंडबैग... इस लिस्ट को जितना खींचे ये उतनी ही लंबी होती चली जाएगी. इस ट्रेंड में एक नया नाम जुड़ गया है नेल आर्ट का. अब नाखूनों को सिर्फ पेंट नहीं किया जाता बल्कि उन्हें स्टोन्स, बीड्स या कलर्स से सजाया भी जाता है जो आपके लुक और खास बनाते हैं. आप भी अपने लिए किसी ऐसे ही नेल आर्ट (Nail Art) की तलाश में हों तो सेलिब्रिटी लुक (Celebrity Look) से टिप्स ले सकते हैं.
यहां से लीजिए नेल आर्ट के यूनिक आइडियाज | Latest Nail Art Idea
सोनाक्षी सिन्हा
अपने लुक में थोड़ी और चमक एड करने के लिए आप सोनाक्षी सिन्हा के नेल आर्ट से आइडिया ले सकते हैं. बाकी नेल्स पर लाइट शेड नेल पॉलिश लगाएं. बस रिंग फिंगर पर ग्लिटर, स्टार्स या और कोई चमकदार चीज लगाएं. इंडेक्स फिंगर के थोड़े से हिस्से को भी इसी आर्ट के साथ बैलेंस करें.
डायना पेंटी
डायना पेंटी का ये नेल आर्ट सिंपल लग सकता है लेकिन उनके नेल्स के शेप पर गौर करें. जो उनके स्टाइल को अलग ही लेवल पर ले जा रहे हैं. किसी डेट नाइट या डे आउट पार्टी दोनों के लिए ये नेल आर्ट परफेक्ट है.
आलिया भट्ट
आप ज्यादा भारी भरकम एसेसरीज कैरी करने से बचती हैं तो आलिया भट्ट का स्टाइल अपना सकती हैं. डार्क या ब्राइट ड्रेस के साथ कंट्रास्ट में लाइट शेट नेल पेंट लगाएं और किसी भी एक फिंगर पर छोटी सी डिजाइन बनवा लें. एलिगेंट लुक के लिए ये स्टाइल अपनाया जा सकता है.
करीना कपूर
करीना कपूर की तरह कलर्स से एक्सपेरिमेंट्स करना भी कूल स्टाइल लगता है. बस आपको नेल्स का शेप अच्छा रखना है और वो कलर्स चूज करना है जो आपकी ड्रेस को कॉम्पलिमेंट करें.
मलाइका अरोड़ा
स्मार्ट लुक के साथ स्मार्ट नेल आर्ट पिक करना है तो मलाइका अरोड़ा के इस लुक से टिप्स ले सकते हैं. इस लुक के लिए आप नेल्स के लिए एलिगेंट लेकिन वाइब्रेंट नेल कलर चुनें साथ ही शेप को गोल या नुकीला रखने की जगह थोडा स्क्वेयर शेप में रखें.
ऐश्वर्या राय बच्चन ने सीट से उठकर मणिरत्नम के छू लिए पैर