सर्दियों में चाहिए डिफरेंट लुक तो कीर्ति कुल्हारी की तरह रेड वाइन हेयर कलर लगाएं, ये है ट्रेंड में

एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी के नए हेयर कलर लुक से भी आप कुछ टिप्स ले सकती हैं. उनका हेयर कलर उनके स्टाइल और सर्दियों के खूबसूरत मौसम को पूरी तरह कॉम्प्लिमेंट करता नजर आ रहा है.

विज्ञापन
Read Time: 6 mins
एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी के नए हेयर कलर लुक से भी आप कुछ टिप्स ले सकती हैं.

बालों को कलर करने का ट्रेंड इन दिनों तेजी से बढ़ रहा है. लेकिन बगैर ये जाने कि आप पर कौन सा कलर सूट करेगा. किस कलर के हेयर के साथ आपका ड्रेसिंग स्टाइल क्या होना चाहिए. लड़कियां अपने बाल कलर करवा लेती हैं. लेकिन बाद में इस बात अफसोस होता है कि कलर कुछ गलत चूज कर लिया. इसलिए बाल जब भी कलर करवाने जाएं पहले बालों को कलर कराने का ओकेशन और उसके अनुसार ड्रेस जरूर चूज कर लें. कोई कंफ्यूजन हों तो एक्ट्रेस कीर्ति कुल्हारी के नए हेयर कलर लुक से भी आप कुछ टिप्स ले सकती हैं. उनका हेयर कलर उनके स्टाइल और सर्दियों के खूबसूरत मौसम को पूरी तरह कॉम्प्लिमेंट करता नजर आ रहा है.

ऐसे चुने हेयर कलर

कीर्ति ने हाल ही में इंस्टाग्राम अकाउंट पर कुछ तस्वीरें पोस्ट की हैं. जिसमें उनके बाल रेड वाइन कलर से रंगे नजर आ रहे हैं. आप भी चाहें तो ऐसा बोल्ड हेयर कलर ट्राई कर सकती हैं. रेड वाइन कलर बरगंडी का ही एक हेयर कलर है. जो अलग अलग नामों से मार्केट में अवेलेबल होता है. अगर शेड्स के नाम कुछ और हों तो आप शेड कार्ड से मैच करके भी अपना पसंदीदा बरगंडी शेड चुन सकती हैं. पर ध्यान रहे ऐसा करते हुए अपने स्किन टोन और ड्रेसअप का ख्याल जरूर रखें. कीर्ति ने अपने कलर और ड्रेस अप के अनुसार इस शेड को चुना. उनके बालों में भी रेड वाइन के गहरे और हल्के वेरिएशन्स नजर आ रहे हैं. इस  पोस्ट को भी उन्होंने यही कैप्शन दिया है कि आई एम डिफरेंट, आई लाइक डिफरेंट.

ऐसे करें स्टाइल

इस तरह का लीक से हट कर हेयर कलर ट्राई करती है तो ये भी जरूरी है कि वो थोड़ा ज्यादा निखर कर आए. लोग उसे नोटिस करें. इसके लिए आप कीर्ति की तरह ही प्लेन सॉलिड कलर चुन सकती हैं. जो बालों के कलर के साथ ज्यादा फबे. साथ में सिंपल इयररिंग्स और कम से कम मेकअप वाला लुक रखें. इससे ज्यादा से ज्यादा लोगों की नजर आपके खूबसूरती से कलर किए गए बालों पर ही जाकर टिकेगी.

Featured Video Of The Day
IND Vs PAK BREAKING News: भारत के खिलाफ Pakistan ने Toss जीतकर बल्लेबाजी चुनी | Asia Cup 2025