क्या आपका तुलसी का पौधा भी हर बार सूखता और मुरझा जाता है? इन टिप्स को आजमाएं फिर देखिए पौधा रहेगा हरा भरा

अगर आपके घर में तुलसी का पौधा लगा है तो आपको इसकी खास देखभाल की जरूरत है. इसके लिए कुछ खास टिप्स हैं जिनकी मदद से तुलसी का पौधा हमेशा के लिए हरा भरा हो जाएगा.

विज्ञापन
Read Time: 25 mins
आप चाहते हैं कि तुलसी हमेशा हरी भरी रहे तो इन बातों का हमेशा ध्यान रखें.

Basil Plant care Tips: तुलसी का पौधा (Basil Plant)आजकल लगभग हर घर में लगा मिलता है. इसके आयुर्वेदिक गुण तो कमाल के हैं ही, साथ ही इसका धार्मिक महत्व (Religeous Importance) होने के कारण भी इसे काफी लोग अपने घर-आंगन में लगाते हैं. लेकिन कई लोग शिकायत करते हैं कि हर साल उनका तुलसी का पौधा (Tulsi) मौसम की मार के चलते मुरझा जाता है या फिर सूख कर खराब हो जाता है. क्या आपके साथ भी ऐसी दिक्कत होती है? अगर हां, तो आपको तुलसी के पौधे की सही देखभाल (Tips To Take Care of Basil Plant) के टिप्स जानने की जरूरत है. तुलसी के पौधे की देखभाल करना काफी आसान है और कुछ खास तरीकों को अपनाकर आप इसे साल भर  हरा भरा और मजबूत बनाए रख सकते हैं. चलिए जानते हैं कि तुलसी के पौधे को हमेशा हरा भरा बनाने के लिए क्या क्या टिप्स (basil plant care tips)कारगर साबित हो सकते हैं. 

बढ़े हुए यूरिक एसिड पर हर दवाई है अगर बेअसर तो आज से पीना शुरू कर दें यह जूस, कुछ ही दिनों में हो जाएगा कंट्रोल में

गमले का सही चुनाव करना जरूरी   (Choose a right pot)
आपके घर में तुलसी का पौधा जिस गमले में लगा है, वो गमला बहुत छोटा नहीं होना चाहिए. कई बार देखा जाता है कि कुछ लोग पूजा के उद्देश्य से छोटे गमले में ही तुलसी उगाते हैं. इससे तुलसी के पौधे को ग्रो करने के लिए जरूरी स्पेस नहीं मिल पाता और उसकी ग्रोथ रुक जाती है. ध्यान रखना चाहिए कि तुलसी के पौधे का गमला कम से कम 12 इंच वाला होना चाहिए. 

बच्चा पढ़ा हुआ अकसर भूल जाता है तो आज से करवाएं यह योगासन, बढ़ेगी एकाग्रता और फिर झट से देगा आंसर

समय समय पर करिए पौधे की कटिंग       (Plant cutting is must on time)
तुलसी के पौधे की सही ग्रोथ के लिए उसकी सही समय पर सही तरीके से कटिंग जरूरी होती है. तुलसी के पौधे में ऊपर अगर बीज या मंजरी आ गए हैं तो तुंरत उनको काट दीजिए. मंजरी से पौधे की ग्रोथ रुक जाती है. इसके अलावा ज्यादा लंबी टहनियों को भी बीच बीच में काटते छांटते रहना चाहिए. 

Advertisement

मिट्टी का सही चुनाव करेगा सही ग्रोथ  (Good soil is mandatory for basil plant)
आपको तुलसी के पौधे के लिए सही मिट्टी यूज करनी होगी. मिट्टी में सभी तरह के नैचुरल पोषक तत्व भी होने जरूरी है. तुलसी का पौधा लगाते वक्त इसके लिए पचास फीसदी गार्डन सॉइल होनी चाहिए और उसमें 20 फीसदी रेत होनी चाहिए ताकि एक्स्ट्रा पानी रिस कर बाहर निकल सके. इसके अलावा वर्मी पोस्ट और ऑर्गेनिक फर्टिलाइजर को भी मिट्टी में मिलाना चाहिए ताकि पौधे को सही और नैचुरल ग्रोथ मिल सके. 

Advertisement

बीच बीच में गुढ़ाई पर दीजिए ध्यान  (Do excragavation on time)
तुलसी के पौधे की सही ग्रोथ के लिए उसकी मिट्टी बहुत टाइट और सख्त होने से बचाना चाहिए. इसलिए बीच बीच में गुढ़ाई करके मिट्टी को भुरभुरा करते रहना चाहिए ताकि पानी सही से मिट्टी में रम सके. इसके अलावा बीच बीच में फर्टिलाइजर भी पानी में घोलकर पौधे में डालते रहना चाहिए.

Advertisement

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

Advertisement

''वह हमेशा मेरा पक्ष लेती रही हैं'' - अपनी मां तनुजा के बारे में काजोल

Featured Video Of The Day
Sharda Sinha Death: जिंदगी की जंग हार गईं लोक गायिका शारदा सिन्हा, 72 साल की उम्र में ली आखिरी सांस