मधुमक्खी ने काट लिया है और दर्द व सूजन से हाल बेहाल है तो अपनाएं यह देसी नुस्खा, तुरंत मिल जाएगा आराम

Madhumakhi ke katne par sujan ka ilaj : इस मौसम में मधुमक्खी के काटने का डर सबसे ज्यादा होता है. अगर आपको भी काट लिया है तो तुरंत यह देसी नुस्खा ट्राई कर लें, आपको तुरंत मिल जाएगी राहत.

विज्ञापन
Read Time: 24 mins
Bee sting treatment : मधुमक्खी ने काट लिया है तो तुरंत कर लें यह उपाय.

Home  Remedies For Bee Sting:  मधुमक्खी का काटा सूजन और तेज दर्द का कारण बन सकता है. मधुमक्खी के डंक की वजह से हुई सूजन और दर्द कुछ दिन में ठीक तो हो जाता है  लेकिन  तब तक चैन नहीं  लेने देता. इस हालत से बचने के लिए कुछ घरेलू उपचार (Home remedy) कर आप हीलिंग की प्रोसेस को तेज कर सकते हैं और जल्दी राहत पा सकते हैं. हालांकि कुछ लोग ऐसे भी होते हैं जिन्हें मधुमक्खी के डंक (Bee Sting) से एलर्जी हो सकती है. ऐसे लोगों को घरेलू उपचार की जगह सीधे डॉक्टर की सलाह लेनी चाहिए.

मधुमक्खी के डंक के लिए घरेलू उपचार | Home remedies For Bee Stings

बर्फ

मधुमक्खी ने जहां काटा है उस जगह पर तुरंत बर्फ या आइस पैक लगाएं. पैक न हो तो कॉटन के कपड़े में बर्फ के क्यूब रख कर लगाएं. कुछ देर तक बर्फ को वहीं रहने दें. जरूरत पड़ने पर ये प्रक्रिया कुछ देर बाद दोबारा कर सकते हैं.

एसेंशियल ऑयल

एसेंशियल ऑयल्स में एंटीसेप्टिक, एंटी बैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज होती हैं. टी ट्री ऑयल, विच हेजल, लैवेंडर ऑयल और रोजमेरी ऑयल जैसे तेलों को ऑलिव ऑयल में मिलाकर लगाएं.

Advertisement

एलोवेरा जेल

एलोवेरा जेल भी डंक की वजह से होने वाली खुजली, दर्द और सूजन से राहत पहुंचा सकता है. इसके एंटी इंफ्लेमेटरी गुण डंक की जगह पर राहत पहुंचाते हैं.

Advertisement

शहद

शहद भी बहुत सी औषधीय खूबियों से भरपूर होता है. ये एंटी बैक्टीरियल होने के साथ ही हीलिंग की प्रक्रिया को तेज करता है. जहां डंक है उस जगह पर शहद की बूंद रखकर स्प्रेड कर दें.

Advertisement

बेकिंग सोडा

बेकिंग सोडा में भी डंग से होने वाली तकलीफ को न्यूट्रलाइज करने की क्षमता होती है. लेकिन ये नुस्खा आजमाने से पहले अपनी स्किन पर बेकिंग सोडा को परख लें. कोई दिक्कत होने पर इसे न आजमाएं.

Advertisement

Photo Credit: iStock

टूथ पेस्ट

प्लेन टूथ पेस्ट यानी कि बिना फ्लेवर वाले टूथ पेस्ट को डंक वाली जगह पर लगाएं. इससे राहत मिल सकती हैं. कुछ देर बाद स्किन को याद से वॉश कर लें.

अस्वीकरण: सलाह सहित यह सामग्री केवल सामान्य जानकारी प्रदान करती है. यह किसी भी तरह से योग्य चिकित्सा राय का विकल्प नहीं है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें. एनडीटीवी इस जानकारी के लिए ज़िम्मेदारी का दावा नहीं करता है.

रणवीर सिंह के साथ स्पॉट हुईं आलिया भट्ट

Featured Video Of The Day
Delhi Assembly Elections: शिक्षा से लेकर कूड़ा तक..इन मुद्दों पर Anurag Thakur का AAP पर हमला