Toothache Home Remedies : इन वजहों से होता है दांतों में दर्द, करें ये घरेलू इलाज, पेन से मिलेगा र‍िलैक्‍स

Home Remedies for Toothache: दांतों में दर्द की कई वजह हो सकती हैं जैसे- दांतों (Toothache) को ठीक से ब्रश न करना, सोने से पहले मीठा खाने के बाद मुंह न धोना, दांत में कीड़े लगना या फिर दांतों में सड़न होना. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खें बतायेंगे, जो आपके दांतों (Toothache) के दर्द से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है.

विज्ञापन
Read Time: 23 mins
Home Remedies for Toothache: दांतों के दर्द में तुरंत आराम पहुंचाएंगे ये घरेलू उपाय
नई दिल्ली:

Home Remedies for Toothache: आजकल की बदलती लाइफस्टाइल के चलते लोग कुछ भी खाने से परहेज नहीं करते, जिसके चलते दांतों के दर्द की समस्या आम हो चली है, लेकिन कभी-कभी ये दर्द असहनीय हो जाता है. दांतों में दर्द की कई वजह हो सकती हैं जैसे- दांतों (Toothache) को ठीक से ब्रश न करना, सोने से पहले मीठा खाने के बाद मुंह न धोना, दांत में कीड़े लगना या फिर दांतों में सड़न होना. इसके साथ ही बैक्टीरियल इंफेक्शन या फिर कैल्शियम की कमी भी दर्द का एक कारण हो सकता है. कई बार लोग इस दर्द से जल्दी निजात पाने के लिए दवाओं का सेवन करते हैं, लेकिन अगर आपको दवा खाना पसंद नहीं हो तो आप हमारे द्वारा बताई जा रही टिप्स को फॉलो कर सकते हैं. आज हम आपको कुछ ऐसे घरेलु नुस्खें बतायेंगे, जो आपके दांतों (Toothache) के दर्द से छुटकारा दिलाने में मदद कर सकता है.

दांत दर्द के लिए आसान घरेलू उपाय

आप दांत दर्द से जल्द छुटकारा पाने के लिए खारे पानी का कुल्ला कर सकते हैं. इसके लिए आप उबलते पानी में नमक डालें, इसे घुलने दें. ठंडा होने के बाद इस पानी से कुल्ला करें.

दांत के दर्द से तुरंत आराम पाने के लिए आप लौंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. प्रभावित एरिया में लौंग का तेल लगाने से भी फायदा होता है या फिर इसे चबायें.

Advertisement

 Home Remedies for Toothache: दांत दर्द से आराम दिलायेंगे ये घरेलू उपाय

नेचुरल एंटीबैक्टीरियल प्रोपर्टीज से भरपूर लहसुन आपको दांत के दर्द से छुटकारा दिलाने में रामबाण इलाज की तरह काम करेगी.  इसके लिए आप लहुसन को कुचलकर प्रभावित जगह पर लगायें या फिर लहसुन के टुकड़ों को चबायें. ये दर्द के साथ-साथ सूजन को भी कम करता है.

Advertisement

आप दांत के दर्द से तुरंत छुटकारा पाने के लिए अमरूद की पत्तियों का सहारा ले सकते हैं. ये दांत के दर्द के साथ-साथ स्वास्थय के लिए भी फायदेमंद है. इसके लिए आप अमरूद की पत्तियों को चबाकर, लाभ ले सकते हैं.

Advertisement

दांते के दर्द को कम करने के लिए आप एक चुटकी नमक में तीन से चार बूंद सरसो के तेल की मिलाकर दांतों व मसूड़ों पर मसाज करें, इससे दर्द से आराम भी मिलेगा और मसूड़े भी मजबूत होंगे.

Advertisement

स्वाद और सेहत दोनों के लिए नींबू फायदेमंद है. विटामिन सी से भरपूर नींबू के टुकड़ों को दांत के दर्द वाली जगह लगाने से आराम मिलेगा.

Featured Video Of The Day
Bangladesh Violence: संसद में गूंजा बांग्लादेश का मुद्दा, TMC सांसदों ने की शांति सेना भेजने की बात