ब्लैक एंड व्हाइट मिडी ड्रेस में स्प्रिंग वाइब दे रही हैं हिना खान

एक्ट्रेस हिना खान अपने मिनिमलिस्टिक फैशन से हम सभी का ध्यान अपनी ओर खींच लेती हैं.

विज्ञापन
Read Time: 20 mins
ब्लैक एंड व्हाइट ड्रेस में हिना खान क्यूट लग रही हैं

हिना खान की कैजुअल ड्रेसिंग सुपर रिलेटेबल है. वह जो कुछ भी पहनती हैं वह काफी सिंपल लेकिन स्टाइलिश होता है. चाहे वो उनके कॉटन सूट और शरारा हो या सिर्फ उनकी कैजुअल ड्रेसेस, वह हर ड्रेस में अच्छी लगती हैं. हाल ही में हिना खान को स्ट्रेपी ब्लैक और व्हाइट मिडी ड्रेस में देखा गया. स्प्रिंग सीज़न के लिए उनका ये आउटफिट एकदम परफेक्ट लग रहा था. उनके कैजुअल फिट आउटफिट में ब्लैक स्ट्राइप के साथ व्हाइट स्ट्राइप थी, ड्रेस की स्क्वायर नेकलाइन काफी अमेज़िंग लग रही थी. उन्होंने व्हाइट स्नीकर्स, ब्लैक सनग्लासेस के साथ हाथ में एक स्मार्टवॉच भी पहनी थी. उन्होंने नो-मेकअप स्किन के साथ अपने बालों को खुला रखा था.

इस तस्वीर में हिना खान लंदन में आइसक्रीम का लुत्फ उठाती नज़र आ रही हैं. नियॉन ग्रीन और डार्क ब्लू में उनकी डुअल-टोन जैकेट सबसे अलग दिख रही थी. डार्क कलर को बैलेंस करते हुए, उन्होंने इसे लाइट ब्लू कलर की पैंट के साथ-साथ ब्लैक और व्हाइट जूतों के प्रिंट वाले स्नीकर्स के साथ पेयर किया था. एक्सेसरीज और ग्लैम को छोड़कर, हिना ने यहां अपने लुक को सिंपल रखा था.

हिना खान की फैशन सेंसिटिविटी ने हमें हमेशा इम्प्रेस किया है. एक्ट्रेस ने यहां हॉट पिंक स्वेटर और बेज बूट पहने हैं. हिना ने अपने ओवरसाइज स्वेटर को स्किनी-फिट लाइट ब्लू डेनिम के साथ स्टाइल किया था. इसे और भी आकर्षक बनाने के लिए, उन्होंने बेज रंग के जूते और एक वूलन कैप पहनी है. कुछ तस्वीरों में उन्होंने अपने पिंक स्वेटर को ब्लैक जैकेट के साथ लेयर किया है.

Advertisement

हिना खान की इस्तांबुल डायरी काफी स्टाइलिश है. यहां एक्ट्रेस ने ऑल ब्लैक फुल-स्लीव हाई-नेक स्वेटर चुना, जिसमें साइड स्लिट्स थे, इस ड्रेस के साथ उनके वूलन जेगिंग्स और एंकल लेंथ बूट्स परफेक्टली मैच हो रहे थे. उन्होंने इस आउटफिट के साथ गले में एक स्कार्फ भी पहना था. नीयॉन सनग्लासेस में एक्ट्रेस स्टनिंग लग रही थीं. 

Advertisement

सर्दियों का मौसम आउटफिट को लेयर करने वाला होता है. इसलिए हिना खान ने अपनी व्हाइट फुल-स्लीव कॉलर शर्ट को ब्राइट ग्रीन स्लीवलेस स्वेटर के साथ लेयर किया था. इसके बाद, हिना ने ब्लैक वूलन बॉटम्स के साथ अपने आउटफिट को और भी स्टाइलिश बनाने के लिए डेनिम स्कर्ट पहनी. ब्लैक बूट्स और लाइट ग्लैम मेकअप उनके लुक को डिफाइन कर रहे थे. 
 

Advertisement

चाहे शहर में एक दिन बिताना हो या पूरी वेकेशन शहर से बाहर जाकर रहना हो, हिना खान जानती हैं कि उन्हें हर जगह अपने फैशन गेम को टॉप पर कैसे ले जाना है.

Featured Video Of The Day
Sambhal Violence: नरसंहार का खूनी मंजर, सच कितना अंदर? | Sambhal News | Sawaal India Ka
Topics mentioned in this article