हर शॉपर के पास क्‍यों होना चाहिए NDTV Big Bonus app, बता रहे हैं तेजेश्वर संधू

तेजेश्वर संधू ने हमसे एनडीटीवी बिग बोनस ऐप के माध्यम से टाइटन वॉच खरीदने का अपना अनुभव शेयर किया है.

विज्ञापन
Read Time: 2 mins
तेजेश्वर संधू से जानिए NDTV Big Bonus App का उनका अनुभव

हालांकि शॉपिंग करना कभी भी बोरिंग नहीं होता, लेकिन सोचिए अगर आपको इससे रिवॉर्ड भी मिलने लगे, तो कैसा रहे. मौसम में बदलाव हमें अपने फैशन सेंस को अपग्रेड करने का मौका देता है. हालांकि घड़ियां एवरग्रीन मानी जाती हैं, लेकिन कुछ ट्रेंडी डिज़ाइन अपने पास रखना हमेशा फायदेमंद होता है. इन्फ्लुएंसर तेजेश्वर संधू की तरह एक स्मार्ट शॉपर बने, उन्‍होंने NDTV Big Bonus App के साथ अपना एक्‍सपीरियंस शेयर कर बताया है कि शॉपिंग करना अब कितना आसान हो गया है. ऐप के जरिए टाइटन ट्राई करना कैसा रहेगा. एनडीटीवी बिग बोनस ऐप पर सूचीबद्ध ब्रांड से शॉपिंग करने पर आप मजेदार रिवॉर्ड पा सकते हैं. इतना ही नहीं रिवॉर्ड का यूज ऐप पर दिए गए 15,000 ब्रांड स्टोर पर किया जा सकता है. लेकिन पहले, आइए ऐप के साथ तेजेश्वर के अनुभव को देखते हैं.
 

अपने फेवरेट प्रोडक्‍ट को खरीदते समय रिवॉर्ड मिलना सपना सच होने जैसा है. एनडीटीवी बिग बोनस ऐप से खरीदारी करते समय सेविंग भी करें, क्‍यों है न मजेदार.

आपको क्या करना है:

1. अपने ऐप स्टोर या गूगल प्ले से एनडीटीवी बिग बोनस ऐप डाउनलोड करें

2. अपने नाम और फोन नंबर या ईमेल जैसी बेसिक डिटेल के साथ खुद को रजिस्‍टर करें.

3. अपने किसी या सभी पेमेंट कार्ड को लिंक करें. सभी डेबिट, क्रेडिट और यहां तक कि RuPay कार्ड भी स्वीकार किए जाते हैं. रजिस्‍टर प्रोसेस के दौरान आपके कार्ड से डेबिट किए गए 79 रुपए की टेंशन न लें, क्योंकि यह तुरंत ऐप पर सीधे आपके रिवॉर्ड बैलेंस में शामिल हो जाएगा.

4. अपने आस-पास के कार्ड-लिंक्ड स्टोर्स के लिए ऐप पर मर्चेंट्स सेक्शन तक स्क्रॉल करें. अब आप शॉपिंग कर सकते हैं. जैसे ही आप लेनदेन के लिए अपना कार्ड स्वाइप करते हैं, यह फौरन आपके रिवॉर्ड (शॉपर्स स्टॉप के मामले में 10% वापस) को ऐप में शामिल कर देगा. प्रत्येक लेन-देन पर एक मिनिमम बैलेंस की आवश्यकता होती है, लेकिन 2-3 प्रोडक्‍ट के बीच कहीं भी यह राशि कवर हो जाएगी.

5. आप इन रिवॉर्ड का यूज ऐप पर सूचीबद्ध देश भर के 15,000 ब्रांड स्टोर पर खरीदारी करने के लिए कर सकते हैं.

खैर, अब ऐप डाउनलोड करके शुरुआत करने का समय आ गया है. अधिक जानकारी के लिए आप एनडीटीवी बिग बोनस वेबसाइट पर जा सकते हैं.

Advertisement
Featured Video Of The Day
Mumbai में सवारी Boat और Speed Boat की टक्कर में 13 लोगों की मौत | Metro Nation @10
Topics mentioned in this article